ब्रिटिश-भारतीय डायरेक्टर संध्या सूरी की फिल्म ‘संतोष’ भारत में क्यों नहीं होगी रिलीज

दुनियाभर में सराही जा चुकी फिल्म ‘संतोष’ अब विवादों में घिर गई है। भारतीय दर्शकों के लिए यह फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इस पर रोक लगा दी है। फिल्म में कुछ दृश्यों को लेकर आपत्ति जताई गई है, जिसके चलते इसे भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा। इस फैसले से फिल्म की डायरेक्टर संध्या सूरी बेहद नाराज हैं।

डायरेक्टर संध्या सूरी ने क्या कहा?
ब्रिटिश-भारतीय फिल्ममेकर संध्या सूरी का कहना है कि CBFC ने फिल्म में इतने कट्स की मांग की है कि इससे इसकी पूरी कहानी ही प्रभावित हो जाएगी। उन्होंने कहा –
👉 “मुझे नहीं लगता कि मेरी फिल्म में पुलिस को लेकर कोई सनसनीखेज हिंसा है। लेकिन इतने कट्स के बाद इसकी असली भावना खत्म हो जाएगी। भारत में इसकी रिलीज मेरे लिए बहुत अहम थी, लेकिन अब यह संभव नहीं है।”

फिल्म पर विवाद क्यों?
फिल्म ‘संतोष’ एक विधवा महिला की कहानी है, जिसमें शहाना गोस्वामी लीड रोल में हैं और एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की कहानी एक दलित लड़की के मर्डर केस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे यह महिला पुलिस अधिकारी सुलझाने की कोशिश करती है। लेकिन विवाद इसलिए हुआ क्योंकि –
✅ फिल्म में पुलिस की क्रूरता दिखाई गई है।
✅ इसमें मुस्लिम समुदाय और निचली जाति की महिलाओं के प्रति भेदभाव को दर्शाया गया है।
✅ CBFC को लगा कि फिल्म भारत में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा सकती है।

‘संतोष’ को अंतरराष्ट्रीय पहचान
भले ही फिल्म को भारत में रिलीज की मंजूरी नहीं मिली, लेकिन यह इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है –
✅ फिल्म यूके की ओर से ऑस्कर में भेजी गई थी।
✅ इसे बाफ्टा (BAFTA) में बेस्ट डेब्यू फीचर के लिए नॉमिनेट किया गया।
✅ शहाना गोस्वामी को बेस्ट एक्ट्रेस का एशियन फिल्म अवॉर्ड भी मिला है।

निष्कर्ष
भारत में सेंसर बोर्ड के फैसले से ‘संतोष’ की टीम निराश है, लेकिन यह फिल्म पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ चुकी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या डायरेक्टर इस पर कोई अपील करेंगी या यह फिल्म भारत में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए रिलीज होगी!

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन में युद्ध विराम की कोशिशें जारी, लेकिन सहमति अब भी दूर