बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शरीफुल को गिरफ्तार किया है, लेकिन सवाल ये है कि क्या वही असली हमलावर है?
8 पॉइंट्स में समझें पूरा मामला
फिंगरप्रिंट का विरोधाभास
मुंबई पुलिस ने सैफ के घर से 200 से ज्यादा फिंगरप्रिंट इकट्ठा किए।
इनमें से दो दर्जन से ज्यादा फिंगरप्रिंट मैच नहीं हुए। हालांकि, कई फिंगरप्रिंट्स मैच कर गए।
फेस रिकग्निशन पर विवाद
आरोपी के फेस रिकग्निशन टेस्ट में विरोधाभास सामने आया है।
पुलिस का कहना है कि सैफ पर हमले के बाद 1 दर्जन संदिग्धों से पूछताछ की गई।
मोबाइल टावर लोकेशन बनी आधार
घटना के वक्त पकड़े गए आरोपी का मोबाइल टावर लोकेशन सैफ के घर के आसपास पाया गया।
अन्य संदिग्धों का लोकेशन घटना स्थल के आसपास नहीं मिला।
फुट प्रिंट्स की जांच
वारदात के दौरान आरोपी नंगे पांव था। पुलिस ने उसके फुट प्रिंट्स इकट्ठा किए हैं।
वारदात के बाद पहने गए जूते भी बरामद करने की तैयारी हो रही है।
जांच में सहयोग नहीं कर रहा आरोपी
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि शरीफुल जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।
उसने बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ करने में किसकी मदद ली, ये जानकारी देने से इनकार कर रहा है।
साझेदार की तलाश
पुलिस को शक है कि आरोपी ने इस वारदात को अकेले अंजाम नहीं दिया।
जांच जारी है कि इस अपराध में उसके सहयोगी कौन-कौन थे।
घर के अंदर की जानकारी का सवाल
आरोपी को सैफ के घर के अंदर के रास्तों और डक (छिपने की जगह) के बारे में कैसे पता चला?
पुलिस सैफ के घर के स्टाफ की भूमिका की भी जांच कर रही है।
स्टाफ और दोस्तों से पूछताछ
सैफ के स्टाफ को अभी तक क्लीन चिट नहीं दी गई है।
ठाणे के उनके दोस्त रोहमत मोहम्मद, अमित पांडे उर्फ अंकित पांडेय, यादव समेत चार अन्य लोगों से भी पूछताछ हो रही है।
यह भी पढ़ें:
क्या आपको भी दिख रहे हैं डायबिटीज के लक्षण? जानिए पहले 5 संकेत