WhatsApp पर ग्रुप चैट्स और पर्सनल चैट्स का मिक्स हो जाता है। आपके पास ऑफिस ग्रुप, दोस्तों के ग्रुप और स्कूल फ्रेंड्स के ग्रुप अलग-अलग होते हैं। इसके अलावा, आप पर्सनल चैट्स भी करते हैं। ऐसे में यह जानना मुश्किल हो जाता है कि आप किस व्यक्ति से सबसे ज्यादा बातचीत करते हैं।
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपकी सबसे ज्यादा बातें किससे होती हैं, तो इसके लिए WhatsApp में एक छुपा हुआ फीचर है, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं। इसके जरिए आप यह भी देख सकते हैं कि आपके पार्टनर या किसी अन्य व्यक्ति ने WhatsApp पर किससे सबसे ज्यादा बातचीत की है।
कैसे पता करें कि आप WhatsApp पर किससे सबसे ज्यादा बातें करते हैं?
अगर आप जानना चाहते हैं कि आप या कोई और WhatsApp पर किससे सबसे ज्यादा बातचीत करता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
1️⃣ WhatsApp ओपन करें और ऊपर दिए गए तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करें।
2️⃣ Settings ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
3️⃣ Storage and Data नाम के ऑप्शन पर जाएं।
4️⃣ अब Manage Storage ऑप्शन पर क्लिक करें।
5️⃣ यहां आपको उन कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट दिखेगी, जिनसे आप सबसे ज्यादा चैटिंग करते हैं।
6️⃣ सबसे ऊपर जिसका नाम होगा, उससे आपने सबसे ज्यादा बातचीत की है।
बता दें, यह लिस्ट डेटा के आधार पर तैयार होती है। मतलब अगर आपने किसी को ज्यादा फोटो, वीडियो या मैसेज भेजे हैं, तो उनका नाम लिस्ट में सबसे ऊपर आएगा।
क्या इस फीचर से दूसरों की चैट भी देख सकते हैं?
अगर आप अपने पार्टनर या किसी और व्यक्ति के WhatsApp पर यह देखना चाहते हैं कि वो किससे सबसे ज्यादा बातें करते हैं, तो इसके लिए उनके फोन की जरूरत होगी।
अगर आपको उनका फोन अनलॉक करने का एक्सेस है, तो आप इसी प्रक्रिया को फॉलो करके उनकी टॉप चैट्स देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
गंभीर ने चुना बुमराह का रिप्लेसमेंट, इस गेंदबाज पर जताया भरोसा