पहले जमाने की बात करें तो कैमरा लगा होना मतलब badu बड़ी दुकानों या मॉल्स में ही कैमरा लगा होता था। लेकिन अब आज के समय में कैमरा बहुत ही आम हो चुका है। अब तो लोग अपने घर में कुछ कारण जैसे जिनके घर पर अगर बच्चे या माता–पिता अकेले रहते है इनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगा देते है और ये ठीक भी है। CCTV पहले दुकानों, शॉपिंग मॉल और पब्लिक एरिया में लगाया जाता था, आजकल लोग अपने घर पर भी लगाने लगे हैं. लेकिन कैमरा लगाने के पहले जरूरी है की किस तरह का सिक्योरिटी कैमरा घर पर लगाया जाए, जिससे हमारी जरूरतें पूरी हो सके
आपको ध्यान देने की जरूरत है की इसका स्टोरेज कैसा है। ये भी एक जरूरी भाग है, खरीदने से पहले ये जांचें की इसमें इनबिल्ट स्टोरेज है या नही या फिर आपको SD कार्ड अलग से डालना पड़ेगा. आप चाहे तो ज्यादा स्टोरेज वाला SD कार्ड खरीद कर यूज कर सकते हैं. जो भी कैमरा खरीदें उसमें इनबिल्ट स्टोरेज हो तो अच्छा है।
CCTV कैमरे वाइस तो आमतौर पर इनबिल्ट SD कार्ड स्लॉट के साथ ही आते हैं.अगर रिकॉर्डिंग करनी है तो इसके लिए यूजर्स को 32GB, 64GB या 128GB मिल सकता है. कुछ सस्ते भी सीसीटीवी कैमरे मिल्टेभाई जिनमें इंटरनल स्टोरेज नहीं होता है. कैमरा ऐसा खरीदें जो SD कार्ड भी आपको ऑफर करते हों।
थोड़ा सा बजट बढ़ा कर ऐसा CCTV कैमरा ख़रीदें जिसमें मोशन sensor भी हो. ऐसे कैमरे की कीमत ज्यादा होती है. लेकिन ये कैमरा किसी भी आवाज़ या हरकत को पता लगाकर ऐप के जरिये यूजर को Alert Notification भेज देता है.
यह भी पढ़े:अवैध संबंध के शक में पति ने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी को उतारा मौत के घाट