भारतीय स्मार्टफोन यूज़र्स सबसे ज्यादा किन वेबसाइट्स पर करते हैं विज़िट? जानिए इस रिपोर्ट में

आज के दौर में स्मार्टफोन हमारी ज़िंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है। यह अब सिर्फ कॉल या मैसेज भेजने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि एक पॉकेट कंप्यूटर बन गया है, जिससे कई काम मिनटों में निपटाए जा सकते हैं।

स्मार्टफोन की मदद से कैब बुकिंग, ऑनलाइन मूवी टिकट, खाना ऑर्डर करना, नेट बैंकिंग जैसे कई काम चुटकियों में हो जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भारत में लोग स्मार्टफोन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल आखिर किन चीजों के लिए करते हैं?

📊 भारतीय सबसे ज्यादा किस वेबसाइट को करते हैं विज़िट?
Semrush Traffic की फरवरी 2025 में आई रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय यूज़र्स सबसे ज्यादा Google.com पर विज़िट करते हैं। इस वेबसाइट पर हर महीने करीब 9.89 बिलियन विज़िट्स दर्ज की गई हैं।

🎥 OTT नहीं, YouTube है भारतीयों की पहली पसंद
रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे स्थान पर है Youtube.com। इसका मतलब ये हुआ कि भारतीय एंटरटेनमेंट के लिए OTT की बजाय यूट्यूब को ज्यादा पसंद करते हैं। यूट्यूब पर हर महीने करीब 5.29 बिलियन विज़िट्स होती हैं।

📸 Instagram बना सोशल मीडिया का सितारा
तीसरे नंबर पर है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram, जिस पर हर महीने लगभग 942.18 मिलियन भारतीय यूज़र्स विज़िट करते हैं। ये प्लेटफॉर्म खासकर युवाओं में काफी पॉपुलर है।

👥 Facebook और WhatsApp भी पीछे नहीं
चौथे नंबर पर है Facebook, जिसे हर महीने लगभग 698.32 मिलियन बार विज़िट किया जाता है। वहीं पांचवें नंबर पर आता है WhatsApp, जिस पर लगभग 522.41 मिलियन विज़िट्स होती हैं।

💡 बाकी टॉप वेबसाइट्स जिन पर भारतीय करते हैं विज़िट:
ChatGPT – 458.77 मिलियन

Amazon.in – 379.01 मिलियन

Cricbuzz.com – 305.84 मिलियन

Wikipedia – 293.49 मिलियन

यह रिपोर्ट साफ बताती है कि भारतीय स्मार्टफोन यूज़र्स न केवल जानकारी के लिए बल्कि मनोरंजन और खरीदारी के लिए भी स्मार्टफोन का भरपूर इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़ें:

बिहार होमगार्ड एडमिट कार्ड 2025 जारी, यहां जानें डाउनलोड कैसे करें