हर किसी के पास आपको स्मार्टफोन मिल ही जायेगा लगभग सभी घरों में स्मार्टफोन का इस्तेमाल जरूर होता है। स्मार्टफोन की संख्या ज्यादा होने की वजह से बाजार में इसकी तरह तरह की एक्सेसीरीज भी मिलने लगी है, स्मार्टफोन के साथ फोन कवर, फोन स्क्रीन प्रोटेक्टर ये सबकुछ आपको बाजार में कई वैरायटी के साथ बाजार में मिल ही जायेगी। हम नया फोन खरीदते ही सबसे पहले अपने फोन को सेफ करने के लिए उस पर कवर और स्क्रीन गार्ड लगवा लेते है जिससे फोन सुरक्षित रहे। स्क्रीन प्रोटेक्टर का इस्तेमाल सभी लोग हो करते है। क्या आपको पता है की स्क्रीन प्रोटेक्टर तरह तरह के आते है और कौन सा स्क्रीन प्रोटेक्टर आपके फोन के लिए अच्छा रहेगा, आइए जानते है आज इसके बारे में,
कुछ मोबाइल कंपनियां नए फोन को भी स्क्रीन गार्ड के साथ ही बेचना शुरू कर चुकी हैं, नए फोन की स्क्रीन पर एक पतली सी फिल्म है जो कि स्क्रीन गार्ड होती है। इन फिल्म को थर्मोप्लास्टिक पॉलियूरेथीन (TPU) स्क्रीन प्रोटेक्टर कहा जाता है। ये स्क्रीन प्रोटेक्टर मामूली स्क्रैच से आपके फोन की स्क्रीन को तो बचाने में सक्षम होते हैं।
स्क्रीन प्रोटेक्टर,
जिन स्मार्टफोन की स्क्रीन कर्व्ड है ऐसे फोन के साथ TPU/PET स्क्रीन प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करना चाहिए। कर्व्ड स्क्रीन के लिए आप चाहे तो UV स्क्रीन प्रोटेक्टर भी इस्तेमाल कर सकते है, कुछ पॉपुलर ब्रांड्स की तरफ से ऐसा कहा जाता है की UV स्क्रीन प्रोटेक्टर को इस्तेमाल ना करें। ऐसा माना जाता है इससे स्क्रीन खराब हो सकती है।
अगर फोन की स्क्रीन फ्लैट या सपाट है तो टेंपर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्क्रीन प्रोटेक्टर स्क्रैच और फिजिकल डैमेज से फोन को बचाते हैं। टेंपर्ड ग्लास दो तरह के मार्केट में मिलते है, ग्लॉसी और मैटे में आता है।
कुछ टेंपर्ड ग्लास प्राइवेसी फीचर के साथ बाजार में आते हैं। इन ग्लास में साइड या बगल से देखने पर स्क्रीन के कंटेंट दिखाई नहीं देते हैं, इनकी वजह से स्क्रीन की ब्राइटनेस और कलर कम दिखाई होने लगते हैं।
सफायर स्क्रीन प्रोटेक्टर ये महंगे होते हैं लेकिन तुलना मजबूत होते हैं। कुछ ही दुकानदार इसे फोन पर इंस्टॉल कर सकते हैं जो तजुर्बा के साथ काम कर सकता है।
यह भी पढ़े:कही आपका भी नया फोन चोरी का तो नही, तो इसे पता करने के लिए ये जानकारी है जरूरी