प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त को जारी करने की प्रक्रिया अभी भी चल रही है, जिसका इंतजार सभी किसानों को है। केंद्र सरकार के द्वारा एक योजना किसानों के लिए भी चलती है यह योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इसका खर्च केंद्र सरकार के द्वारा उठाया जाता है और उसके हो भी पात्र किसान होते उनको सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इस राशि को तीन किस्तों में किसानों को दिया जाता है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन 17वीं किस्त जारी करने के लिए फाइल पर हस्ताक्षर किए है।
सोमवार के दिन पीएम मोदी में 10 जून 2024 को बीजेपी की सरकार बनते ही पहले किसानों के लिए जुड़ी योजना का फैसला लिया। 17वीं किस्त को लेकर जारी करने के लिए इससे जुड़ी फाइल पर भी हस्ताक्षर किए। मीडिया रिपोर्ट्स की मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के किसान योजना की फाइल पर हस्ताक्षर के बाद 7वीं किस्त के पैसे जून के आखिरी सप्ताह तक किसानों के बैंक खाते में आने की संभावना हैं।लेकिन इसको लेकर आधिकारिक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।17वीं किस्त का लाभ 9.3 करोड़ किसानों को मिलेगा। सरकार ने इस योजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपये जारी करेगी। इसका लाभ सिर्फ पात्र किसानों को ही मिल सकता है। जिन किसानों की ई-केवाईसी और भू-सत्यापन जैसी काम अभी तक नही हुए है वो किसान किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
यह भी पढ़े:खुजली और चुभन भरी घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय