केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी CTET 2024 परीक्षा के लिए बहुत जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई के अनुसार, सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी और परीक्षा दो पाली में होगी. एक सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी CTET 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. जब एडमिट कार्ड जारी हो जाए, तो उम्मीदवार उसे सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि अभी तक बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड जारी होने की डेट या समय की पुष्टि नहीं हुई है. आधिकारिक सूचना बुलेटिन में सिर्फ इतना लिखा है, ‘एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख CTET वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी’.
वैसे सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से कुछ दिन पहले जारी किया जाता है. वैसे एडमिट कार्ड जारी करने से पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एग्जाम सिटी स्लिप जारी करता है, जिसमें अभ्यर्थियों को बताया जाता है कि उनका परीक्षा केंद्र कहां होगा, किस दिन और कितने बजे परीक्षा होगी. उम्मीदवार ध्यान दें, उन्हें परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड की एक कॉपी और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ ले जाना जरूरी है.
परीक्षा की टाइमिंग क्या होगी ?
इस साल सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली है. सीटीईटी परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पेपर 2 सुबह की शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जबकि पेपर 1 की परीक्षा दोपहर की शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. पेपर 1 कक्षा 1 से 5 तक के टीचिंग पदों के लिए है और दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 तक के टीचिंग पदों के लिए है. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में तैयार किए जाएंगे.
कैसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड?
सबसे पहले सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
फिर होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को खोलें.
उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां लॉगिन विंडो पर मांगी गई डिटेल्स भरें.
अब आपका एडमिट कार्ड दिखने लगेगा.
अपने एडमिट कार्ड की जांच करें और उसे डाउनलोड कर लें.
परीक्षा के दिन के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट जरूर ले लें.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in देख सकते हैं.
यह भी पढ़े :-
IIT Roorkee ने GATE exam 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है, यहां देखिए पूरा शेड्यूल