मजेदार जोक्स: जब पत्नी खामोश हो तो

पप्पू- सुखी दाम्पत्य जीवन के बस दो ही फॉर्मूले हैं…
गप्पू- कौन से?
पप्पू- पहला ये कि जब पत्नी बड़बड़ा रही हो तो खामोश रहें…
और दूसरा ये कि जब पत्नी खामोश हो तो बड़बड़ायें नहीं!!!😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

मेक अप पोते सांवली लड़की की स्कूटी भैंस से टकरा गई…
लड़की अपनी स्कूटी मैकेनिक के पास लेके गई।
लड़की- मुझे स्कूटी की सर्विस करानी है।
मैकेनिक- मैडम इंजन में दिक्कत है और ब्रेक भी सही से काम नहीं कर रहे।
लड़की- अरे वो छोटी मोटी बातें होती रहती हैं।
पहले इसका शीशा ठीक करो प्लीज़…😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

लड़की से लड़का बोला- डार्लिंग मुझे तुम्हारी आंखों में सारी दुनिया दिखाई देती है।
पीछे से एक बूढ़ा बोला- हमारी गाय नहीं मिल रही, दिखे तो बताना बेटा।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

पप्पू पहली बार हवाई जहाज में गया
जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ
एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आई
एयरहोस्टेस – कृपया सभी लोग
अपनी अपनी बेल्ट बांध लें।
पप्पू- पर मैडम मैं तो पजामा
पहन के आया हूं। मैं क्या करूं?😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

लड़का- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
लड़की- लोग समय के साथ बदल जाते है ,पर तुम नहीं बदले।
लड़का- वो कैसे?
लड़की- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो…😂😜😅😂😂😜

मजेदार जोक्स: कल रात को मुझे क्या