अल्पसंख्यक लड़की ने किया शादी से इंकार तो युवक ने उठाया यह खौफनाक कदम

पाकिस्तान से एक और दरिंदगी का मामला सामने आया है. पंजाब प्रांत के साहीवाल में एक ईसाई लड़की पर एक मुस्लिम लड़के ने सिर्फ इसलिए उस्तरे से हमला कर दिया क्योंकि उसने उसके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. हमले के बाद लड़की के हाथ और कान में गंभीर चोट आई है.

लड़की का नाम नताशा रजाक बताया जा रहा है. जोकि साहीवाल के ही सरकारी स्कूल में 9वीं क्लास की छात्रा है. लड़के ने छात्रा पर हमला ही नहीं किया ब्लकि उसे जान से मारने की कोशिश भी की और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. पुलिस ने लड़की के बयानों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है, हालांकि इस मामले में अभी लड़के की गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं है.

नताशा ने अपने बयान में बताया कि लड़का कई महीनों से उसका पीछा कर रहा था और परेशान कर रहा था. इसकी जानकारी जब नताशा के घर वालों को हुई तो उन्होंने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने एक्शन लेने की बजाए समझौता करा बात को निपटा दिया. इसके बाद भी लड़के ने परेशान करना बंद नहीं किया. नताशा ने आगे बताया कि इसी वजह से उसको स्कूल भी बदलना पड़ा है.

अपने ऊपर हुए हमले के बारे में बताते हुए नताशा ने कहा जब वे स्कूल से वापस लौट रही थी तब लड़का एक वैन में अपने कुछ साथियों के साथ आया और उसको अपने साथ चलने के लिए बोलने लगा. नताशा के विरोध करने पर उसने अपनी पिस्टल निकाल के उसको धमकाया और ब्लेड से उसपर हमला कर दिया. हमला करने के बाद लड़का मौके से फरार हो गया और नताशा मौके पर पहुंची भीड़ की मदद से घर आ सकी.