WhatsApp पर जल्द आएगा Instagram और Facebook लिंक करने का फीचर

WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट आने वाला है! अब आपको अलग-अलग सोशल मीडिया प्रोफाइल शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। WhatsApp में एक नया फीचर रोलआउट किया जा रहा है, जिससे आप अपनी प्रोफाइल में Instagram, Facebook जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स लिंक कर सकेंगे।

फिलहाल, यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।

📌 कैसे काम करेगा यह नया फीचर?
🔹 WhatsApp प्रोफाइल में सोशल मीडिया लिंक जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा
🔹 अभी सिर्फ Instagram लिंक करने की सुविधा, जल्द ही Facebook और अन्य प्लेटफॉर्म भी जुड़ेंगे
🔹 लिंक किया गया सोशल मीडिया अकाउंट, चैट इंफो स्क्रीन में दिखाई देगा

🔒 प्राइवेसी कंट्रोल भी रहेगा आपके हाथ में!
📍 यूजर्स यह तय कर सकेंगे कि वे अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को किसके साथ शेयर करना चाहते हैं।
📍 चाहें तो इसे पूरी तरह प्राइवेट रखा जा सकता है।
📍 यह फीचर पूरी तरह ऑप्शनल होगा, यानी इसे यूज करने या न करने का फैसला यूजर के हाथ में रहेगा।

एक खास बात यह भी है कि कोई भी यूजर अपने प्रोफाइल में किसी अन्य व्यक्ति का सोशल मीडिया हैंडल जोड़ सकता है, लेकिन यह किसी प्रकार का ऑथेंटिसिटी प्रूफ नहीं होगा।

यह भी पढ़ें:

अमेरिका का यमन पर भीषण हमला, 31 की मौत – युद्ध की चिंगारी भड़की