84 लाख अकाउंट्स पर WhatsApp ने कसा शिकंजा, जानें क्या है वजह

WhatsApp ने फ्रॉड और मिसयूज के बढ़ते मामलों को देखते हुए 84 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बैन कर दिया है। WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta ने यह बड़ा कदम उठाया है।

क्यों हुई यह कार्रवाई?
Meta की ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के अनुसार, 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच 8.45 मिलियन (84 लाख से ज्यादा) अकाउंट्स को बैन किया गया। यह कार्रवाई Information Technology Act की धारा 4(1)(d) और धारा 3A(7) के प्रावधानों के तहत की गई।

WhatsApp ने कहा कि यह फैसला फ्रॉड और गलत गतिविधियों को रोकने और यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए लिया गया है।

किन अकाउंट्स को किया गया बैन?
📌 1.66 मिलियन अकाउंट्स को तुरंत ब्लॉक किया गया, क्योंकि वे नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।
📌 बाकी अकाउंट्स को पहले जांचा गया और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर बैन किया गया।
📌 1.6 मिलियन अकाउंट्स को प्रोएक्टिव तरीके से बैन किया गया, क्योंकि ये पहले भी प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल कर चुके थे।

WhatsApp अकाउंट्स बैन होने की बड़ी वजहें
✅ स्पैमिंग और फ्रॉड एक्टिविटीज
✅ बल्क मैसेज भेजना
✅ गुमराह करने वाली या हानिकारक जानकारी फैलाना
✅ गैरकानूनी गतिविधियों (Illegal Activities) में शामिल होना
✅ WhatsApp की सर्विस शर्तों (Terms of Service) का उल्लंघन करना

यूजर्स की शिकायतों पर तुरंत एक्शन
📌 WhatsApp को 10,707 यूजर्स से शिकायतें मिलीं।
📌 इनमें से 93% शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की गई।

अगर आप भी WhatsApp इस्तेमाल करते हैं, तो इस नियम का उल्लंघन करने से बचें, वरना आपका अकाउंट भी बैन हो सकता है!

यह भी पढ़ें:

AC की यह गलती पड़ सकती है भारी – ठंडी हवा पाने के लिए अभी करें ये काम