whatsapp: whatsapp का ये नया फीचर इवेंट प्लानिंग को बना सकेगा और भी आसान

WhatsApp का इस्तेमाल हम सभी ही करते है। देखा जाए तो व्हाट्सएप में आए दिन कुछ न कुछ नए अपडेट्स आते ही रहते है। ये अपने प्लेटफॉर्म को और अच्छा बनाने के लिए हर रोज अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया लेट रहते है। WhatsApp का इस्तेमाल भी वीडियो कॉलिंग वाइस कॉलिंग और मैसेजिंग app के रूप में बड़े स्तर पर किया जा रहा है। यह कम्युनिकेशन माध्यम के तौर पर भी इस्तेमाल होने लगा है। स्कूल हो या फिर ऑफिस सभी जगह व्हाट्सएप का इस्तेमाल ग्रुप कम्युनिकेशन के रूप में किया जा रहा है।

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ समय-समय पर नए फीचर्स जारी करता रहता है। अब हालही में WhatsApp ने एक नया feature फिर एक बार जारी किया है जिसकी मदद से आप किसी इवेंट को लेकर प्लान कर सकेंगे। यह व्हाट्सएप का नया फीचर लोगों को event का invitation ई-मेल के द्वारा भी भेजेगा।

इस व्हाट्सएप के नए फीचर की सहयाया से आप इवेंट को WhatsApp ग्रुप में पिन भी कर सकते है। इस सुविधा दे उसे सभी मेंबर्स देख सकेंगे इसके साथ ही  WhatsApp में एक और नया अपडेट को लाने की तैयारी में है इसमें ग्रुप के ही सारे  मेंबर्स किसी भी  अनाउंसमेंट पर अपना reply दे सकते है और साथ ही feedback भी दे सकेंगे।

WhatsApp का यह एक नया इवेंट फीचर कम्युनिटी को देखते हुए जारी किया गया है। आने वाले समय में इसे सभी ग्रुप के लिए भी जारी किया जा सकता है।WhatsApp में एक बड़ा फीचर जो आपकि सिक्योरिटी से जुड़ा होगा हालही में  WhatsApp अपने बीटा वर्जन पर एक नए feature पर भी काम कर रहा है जिसके आने के बाद WhatsApp के यूजर्स ऑटोमैटिक ब्लॉक हो पाएंगे, और जो लोग पॉलिसी का उल्लंघन करेंगे उनको भी ब्लॉक किया जा सकेगा।

यह भी पढ़े:Instagram: इस एक सेटिंग की मदद से एचडीआर मोड को आप भी बंद कर सकते है बस कुछ सेकंड्स में