शेयर मार्केट का नाम सुनते ही लोगो के दिमाग में फायदे का नाम गूंजने लगता है वैसे तो ज्यादातर लोगों को आजकल इस का चस्का लगा हुआ है लेकिन कुछ लोगों को यह काफी महंगा पड़ सकता है।अभी हाल ही में दिल्ली के एक शख्स के साथ यह घटित हुआ है। स्कमर्स ने इस इंसान को अपने निशाने पर लिया है ये उसको महंगा पड़ा है कि उसके account से 1 करोड़ 13 लाख रुपये निकल गए हैं। यह मामला दिल्ली के शालीमार बाग में रहने वाले एक शख्स के साथ हुए स्कैम का है जिसने इस शख्स को कंगाल कर दिया है।
पुलिस से जानकारी में पता चला है की पीड़ित शख्स ने एक whatsapp group को join किया था जिसमें पहले से ही 150 के करीब सदस्य जुड़े हुए थे। इस ग्रुप के माध्यम से शेयर और स्टॉक मार्केट से जुड़ी जानकारी दी जाती थी। 19 जनवरी को किसी अनजान शख्स ने ग्रुप में किसी ने हाई रिटर्न देने का वादा किया और उसके बाद पीड़ित ने लाभ देखते हुए 50,000 रुपये को निवेश कर दिए। इसके बाद किसी अन्य एप में पीड़ित के अकाउंट में पैसे काफी ज्यादा दिखने लगे, लेकिन जब उसने उन पैसों को निकालने की कोशिश की तो उसमें और निवेश करने के लिए कहा गया। इस तरह 50,000 रुपये निकालने के चक्कर में पीड़ित ने और 1 करोड़ 13 लाख रुपये का payment किए।
Scammers ने यह पूरा खेल 55 दिनों तक चलाया पुलिस की माने तो पीड़ित को उसके निवेश किए हुए पैसे का प्रॉफिट 7.4 करोड़ दिखाया गया। अब पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है। शेयर बाजार में जो लोग भी निवेश करना चाहते हैं तो कृपया जांच-परखकर ही पैसे को निवेश करें। किसी व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए निवेश करना आपको scammers के निशाने पर ला सकता है।
यह भी पढ़े:मेयोनीज खाने वालों को हो सकता हार्ट अटैक का खतरा, जानिए क्या है इसके सेवन के नुकसान