शुक्रवार शाम WhatsApp डाउन हो गया, जिससे हजारों यूजर्स को मैसेज भेजने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स ने शिकायत की कि उनके मैसेज डिलीवर नहीं हो रहे थे। हालांकि, इस आउटेज पर व्हाट्सएप की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।
शाम करीब 9 बजे Downdetector पर व्हाट्सएप आउटेज की 4,400 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं। हर बार की तरह, इस बार भी जैसे ही व्हाट्सएप डाउन हुआ, यूजर्स सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर करने लगे और #WhatsappDown ट्रेंड करने लगा।
WhatsApp डाउन होने से कितने लोग प्रभावित हुए?
Downdetector के आंकड़ों के मुताबिक,
भारत में रात 9:20 बजे तक 10,000 से ज्यादा यूजर्स ने व्हाट्सएप डाउन की शिकायत की।
यूके में 50,000 से अधिक यूजर्स ने भी ऐप न चलने की रिपोर्ट दी।
70% से अधिक यूजर्स को मैसेज भेजने में दिक्कत हुई।
17% यूजर्स को सर्वर कनेक्शन की समस्या हुई।
भारत में सबसे ज्यादा प्रभावित शहर दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई रहे।
WhatsApp डाउन क्यों हुआ?
फिलहाल, व्हाट्सएप की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस आउटेज की तुलना हाल ही में वर्कप्लेस मैसेजिंग ऐप Slack में आई दिक्कतों से की जा रही है।
Slack ने माना था कि API एरर, मैसेजिंग सिस्टम और थ्रेड लोडिंग में समस्या आई थी।
पहले भी ठप हो चुका है WhatsApp
यह पहली बार नहीं है जब WhatsApp या Meta के अन्य प्लेटफॉर्म (Facebook, Instagram) डाउन हुए हैं।
पिछले साल दिसंबर में Meta के ऐप्स डाउन होने पर 100,000 से अधिक यूजर्स ने शिकायत की थी।
उस समय Meta के प्रवक्ता ने तकनीकी समस्या को वजह बताया था।
यह भी पढ़ें:
AC की यह गलती पड़ सकती है भारी – ठंडी हवा पाने के लिए अभी करें ये काम