क्या है पार्सल स्कैम, जानिए इससे बचने का तरीका

Tecnology का इस्तेमाल दिन पर दिन बड़ता ही जा रहा है इसके लोगों को काफी फायदा तो होता है लेकिन इसका फायदा साइबर ठग कुछ गलत तरीके से उठाते है। साइबर क्राइम के मामलों में दिन पर दिन तेजी होती जा रही है आए दिन कुछ न कुछ आपको जरूर  सुनने को मिल ही जायेगा। ये साइबर क्रिमिनल कुछ न कुछ नई तरकीब से लोगों को ठगने  के नए  तरीके इस्तक करते है। इनमे से एक स्कैम है पार्सल स्कैम। ये कुरियर कंपनी और कुरियर वाले को बिना बताए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं।

पार्सल स्कैम

पार्सल स्कैम में users की जानकारी को  पहले इकट्ठा किया जाता है।जोकि कुरियर भेजने वाली कंपनी के पार्सल से क्रिमिनल चुराते है।  यूजर्स के द्वारा पार्सल कवर को यूहीं कहीं भी फेंक देने से इस प्रकार के क्राइम हो रहे हैं, तो साइबर अपराधी इसका फायदा उठा लेते है।साइबर अपराधियों के पास यूजर्स की जानकारी पहुंचने के बाद  scammers लोगों को को अपना शिकार बनाने के लिए चुराई गई जानकारी का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं, जिनमें साइबर क्रिमिनल्स कुरियर बाय बनकर लोगों को फोन करते हैं। इसके बाद ये ठग बैक से जुड़ी जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं।

पार्सल स्कैम से बचने के टिप्स

  • पार्सल स्कैम से बचने के लिए आपको ऑनलाइन ऑर्डर की बात को कम से कम लोगों से साझा करें आहार आप कुछ भी ऑनलाइन ऑर्डर करें तो  जानकारी कम लोगों को ही दें।
  • अज्ञात व्यक्ति के साथ अपने ऑनलाइन ऑर्डर की detail को share न करें।
  • ऑनलाइन ऑर्डर जिस भी कवर में आपको मिल है इसे ऐसे ही किसी भी जगह पर न फेंके। पहले छपी जानकारी को पूरी तरह से मिटाने के बाद ही उसे lफेंके।
  • कुरियर कंपनी या कुरियर बॉय बनकर आपसे बैकिंग डिटेल मांगने की कोशिश करें तो उससे सतर्क रहें।

यह भी पढ़े:summer skin care: कड़ी धूप की वजह से चेहरे की टैनिंग दूर करने के लिए आसान से टिप्स