मजेदार जोक्स: पतली बकरी क्या देती है

टीचर- आज मैं क्विज प्रतियोगिता कर रही हूं सभी बच्चे जल्दी-जल्दी जबाब देना
टीचर- बताओं मधुमक्खी हमें क्या देती है
बच्चा- शहद
टीचर- पतली बकरी क्या देती है
बच्चा- दूध…
टीचर और मोटी भैंस हमें क्या देती है
बच्चा- होमवर्क
दे थप्पड़…दे थप्पड़…दे थप्पड़😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

पप्पू की छत टपक रखी थी ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर।
प्लम्बर ने पूछा- आपको कब पता चला कि छत टपक रही है?
शराबी- जब कल रात को मेरा पैग 3 घंटे तक खत्म नहीं हुआ।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

सुरेश की बीवी को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल ले गए…
सुरेश ने नर्स से बोला- बच्चा होने के बाद सीधे मत बताना,
नर्स- मतलब
सुरेश – लड़का हो तो टमाटर बोलना और लड़की हो तो कहना प्याज हुई है…
इत्तेफाक से सुरेश की बीवी के जुड़वा बच्चे हुए एक लड़का एक लड़की…
नर्स कन्फूयजन में बाहर आकर बोली बधाई हो सलाद हुआ है..😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

मॉल में बिस्कुट चोरी करते हुए एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई और फिर…
जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे, इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है
महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराया है।
जज बेहोश…कितनी सजा दें।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

बाप बेटे से- तुम मुझे अपना बाप नहीं बल्कि अपना दोस्त समझो…तुम मुझसे कुछ भी खुलकर कह सकते हो…
बेटा- सुन भाई वो पड़ोस वाले शर्मा की जो बेटी है उसका नंबर दिलवा दे न…
फिर क्या चप्पल टूटने तक जमकर कुटाई हुई…😂😜😅😂😂😜

मजेदार जोक्स: एक बात सुनो तुम मेरे लिए