मजेदार जोक्स: अच्छा 410 में जो हमारी नई पड़ोसन

पत्नी ने रात को 02 बजे नींद से उठा कर पूछा- बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति- 98,
चांदनी मूवी में कौन सी हिरोइन थी?
पति- श्री देवी
पत्नी- आज जो हमारे घर आई थी…
पति बीच में ही बोलता है….अच्छा 410 में जो हमारी नई पड़ोसन आई है…हां उसका नाम आरती है…
पति- लेकिन तुम इतनी रात को ये सब क्यों पूछ रही हो?
पत्नी- अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?
चारों तरफ अंधेरे को चीरता हुआ…सन्नाटा…😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

इंटरव्यू में बॉस ने पूछा – क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है?
लड़का- हां
बॉस- कुछ बोल के दिखाओ
लड़का- डूगना लागान डेना पडेगा बुवन!
बॉस- बॉस बेहोश😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

शादी के मंडप में दूल्हा रोमांटिक अंदाज में दूल्हन से बोला…
मे आई किस यू डार्लिंग?
तो दुल्हन शर्माते हुए बोली-हमने तो कभी गैरों को भी मना नहीं किया,
आप तो फिर भी अपने हो..😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

सोनू दर्जी का काम करता था, वो दुकान जाने के लिए बस में चढ़ा,
उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला… तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा,
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

पप्पू- पापा मुझे मैडम रोज मार लगाती हैं।
पापा- तू डर मत बेटे, तू तो शेर का बच्चा है!
पप्पू- मैडम भी यही कहती हैं।
पापा- क्या?
पप्पू- ना जाने किस जानवर की औलाद है कुछ पढ़ता ही नहीं!😂😜😅😂😂😜

मजेदार जोक्स: मैंने तो आपको देख कर