डायबिटीज को सही डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज से आसानी से मैनेज किया जा सकता है। अक्सर लोग पूछते हैं, क्या डायबिटीज पूरी तरह ठीक हो सकती है? क्या इसका कोई नेचुरल इलाज है? असल में डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है, लेकिन आप इसे अपने खानपान और लाइफस्टाइल में बदलाव कर कंट्रोल कर सकते हैं। अगर आप भी ब्लड शुगर लेवल को काबू में रखना चाहते हैं, तो ये टिप्स जरूर अपनाएं:
🔹 एक्सरसाइज करें:
हर मुख्य भोजन के बाद 15 से 20 मिनट की वॉक बेहद जरूरी है। एक्सरसाइज से शरीर की कोशिकाएं इंसुलिन के प्रति ज्यादा सेंसिटिव होती हैं, जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है। कार्डियो एक्सरसाइज (वॉक, साइकिलिंग आदि) रोजाना 30-40 मिनट करें और हफ्ते में 2-3 दिन रेजिस्टेंस ट्रेनिंग भी करें।
🔹 भोजन के बाद टहलना जरूरी:
अध्ययन बताते हैं कि हर मील के बाद 15-20 मिनट की सामान्य वॉक से ब्लड शुगर लेवल घटता है। इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
🔹 इंटरमिटेंट फास्टिंग अपनाएं:
दिनभर का भोजन 8 घंटे में पूरा करें और 16 घंटे फास्टिंग करें। इससे इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ती है और ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है। शुरुआत में 12 घंटे का फास्ट रखें और धीरे-धीरे 16 घंटे तक ले जाएं। इस दौरान खूब पानी पिएं और हर्बल/ब्लैक टी लें।
🔹 मसाले करें शामिल:
दालचीनी: यह पाचन में कार्बोहाइड्रेट के टूटने की प्रक्रिया को धीमा कर ब्लड शुगर को घटाती है।
मेथी दाना: इसमें मौजूद घुलनशील फाइबर ब्लड शुगर को मैनेज करने में मदद करता है।
कैसे लें:
रोजाना भोजन में दालचीनी शामिल करें या दालचीनी- अदरक का पेय बनाएं। मेथी दाना रातभर पानी में भिगोकर रखें और सुबह उसका पानी पीएं। दाने चबा लें या अंकुरित करें।
👉 इसके अलावा तनाव को मैनेज करें और भरपूर नींद लें ताकि डायबिटीज कंट्रोल में रहे।
यह भी पढ़ें:
क्या थोड़ी-सी शराब भी है नुकसानदायक? जानिए लेटेस्ट रिसर्च क्या कहती है