तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विशाल कृष्ण रेड्डी जल्द ही अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। वह शादी करने जा रहे हैं! पिछले कुछ समय से उनकी शादी को लेकर गॉसिप गलियारों में चर्चाएँ हो रही थीं और अब विशाल ने इन अफवाहों की पुष्टि कर दी है। अपकमिंग फिल्म ‘योगी दा’ के ऑडियो और ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अभिनेता ने खुद यह ऐलान किया कि वह अभिनेत्री साई धनशिका से शादी करने के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं, दोनों ने अपनी शादी की तारीख भी घोषित कर दी, जो उन्होंने इवेंट के दौरान साझा की।
कौन हैं विशाल की लेडी लव?
विशाल की लेडी लव साई धनशिका तमिल फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। 20 नवंबर, 1989 को तमिलनाडु के तंजावुर में जन्मी साई धनशिका ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में फिल्म ‘मनाथोडु मझाईकलम’ से की थी, जिसमें उन्होंने मरीना का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने ‘पेरनमई’, ‘मांजा वेलु’ और ‘निल गवानी सेलाथे’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। वह फिल्म ‘कबाली’ में सुपरस्टार रजनीकांत की ऑन-स्क्रीन बेटी का रोल भी निभा चुकी हैं।
फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजे जा चुकी हैं साई धनशिका
साई धनशिका ने अपने करियर में कई अलग-अलग किरदारों को पर्दे पर जीवित किया और अपनी पॉपुलैरिटी हासिल की। उन्हें केवल तमिल फिल्मों में ही नहीं, बल्कि मलयालम और तेलुगु फिल्मों में भी पहचान मिली है। साई को अपने काम के लिए साउथ के दो फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं। वह इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘योगी दा’ को लेकर चर्चा में हैं।
विशाल और साई धनशिका की शादी की डेट
विशाल और साई धनशिका ने अपनी शादी की तारीख का भी खुलासा किया है। सुपरस्टार ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बताया कि वह 29 अगस्त को अपनी शादी के बंधन में बंधेंगे। खास बात यह है कि 29 अगस्त को ही विशाल अपना 48वां जन्मदिन भी मनाएंगे। वहीं साई धनशिका 35 साल की हैं। दोनों के बीच उम्र का फर्क 12 साल का है, लेकिन यह फर्क उन्हें एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने से रोक नहीं पा रहा है।
यह भी पढ़ें:
गर्मी में AC राहत नहीं आफत भी बन सकता है, ये 5 बातें ज़रूर जान लें