वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने यूज़र्स को चौंकाते हुए भारत का अब तक का सबसे महंगा प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है। जहां आजकल लोग सस्ते प्लान की तलाश में हैं, वहीं Vi का ये ₹4,999 वाला प्लान हर किसी के होश उड़ा रहा है। हालांकि, प्लान की कीमत जितनी भारी है, उसके फायदे भी उतने ही दमदार हैं। आइए जानते हैं इस सालाना प्लान में आपको क्या-क्या मिलेगा।
🔹 एक साल की टेंशन फ्री वैलिडिटी
यह प्लान 365 दिन की वैधता के साथ आता है, यानी पूरे एक साल तक रिचार्ज की कोई टेंशन नहीं। यह प्लान इंडिविजुअल यूजर्स के लिए है और फैमिली या पोस्टपेड नहीं है।
🔸 हर दिन 2GB डेटा, फ्री कॉल और SMS
730GB डेटा पूरे साल के लिए यानी रोज़ाना लगभग 2GB
सभी लोकल और STD नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग
रोज़ 100 SMS फ्री
🔹 एक्स्ट्रा डेटा की भरमार
Half Day Unlimited Data: दिन के किसी आधे हिस्से में बिना लिमिट के इंटरनेट चलाइए।
Weekend Data Rollover: हफ्ते में जो डेटा बचा, वो वीकेंड पर इस्तेमाल करें।
Data Delight Benefit: एक्स्ट्रा डेटा बूस्ट्स मिलते हैं समय-समय पर।
🔸 ओटीटी की दुनिया फ्री में
इस प्लान में मिलने वाले OTT ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन से आप एंटरटेनमेंट का पूरा मज़ा ले सकते हैं। शामिल हैं:
Amazon Prime Video (Mobile Edition)
Sony LIV
ZEE5
Playflix
FanCode
Aaj Tak, ManoramaMAX
Vi MTV Pack
✅ किसके लिए है यह प्लान?
यह प्लान उनके लिए परफेक्ट है जो बार-बार रिचार्ज की झंझट से बचना चाहते हैं और जिन्हें डेटा + OTT + कॉलिंग तीनों का फुल पैकेज चाहिए।
यह भी पढ़ें:
Samsung Galaxy A सीरीज में आया नया AI फीचर – अब स्मार्टफोन हो गया और भी स्मार्ट