पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा है कि आने वाले समय में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्लयूटीसी) चक्र में विराट कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर साबित होंगे। भारतीय टीम को अगले कुछ महीनों में डब्लयूटीसी चक्र के तहत 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। इसमें बांग्लादेश के खिलाफ दो , न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन और घरेलू टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की सीरीज भी शामिल है।कोहली ने अंतिम बार जनवरी 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी और इसके बाद से ही वह इस प्रारुप से बाहर रहे हैं। वहीं रैना का मानना है कि इस प्रारुप में वापसी करते हुए कोहली काफी अच्छी बल्लेबाजी करेंगे।
उन्होंने कहा कि डब्ल्यूटीसी में भारत लगभग 10 मैच खेलेगा और मेरा मानना है कि विराट इस टेस्ट चक्र में ढेर सारे रन बनाएंगे। रैना ने कहा आने वाली सभी सीरीजों में विराट पर सभी की नजरें रहेंगी।
विराट को भी टेस्ट मैच पसंद हैं और वह उसमें बेहतर प्रदर्शन का परा रैना ने टी20 विश्व कप में कोहली के हाल के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए कहा कि दबाव में भी वह संयमित बने रहकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हैं यही उनकी ताकत है। लचीलेपन पर भी जोर दिया। रैना ने कहा कि विराट दबाव में निखरकर सामने आता है और इस पूरे टेस्ट सत्र के केन्द्र में वह रहेगा।
यह भी पढ़े :-
पुरुषों में एरिगैसी की लगातार छठी जीत, भारतीय महिलाओं ने भी मारी बाजी