IPL की बेस्ट बैटिंग XI में विराट कोहली गायब! वजह जानकर चौंक जाएंगे

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग XI तैयार की गई है, लेकिन इसमें विराट कोहली को जगह नहीं मिली. अब आप सोच रहे होंगे कि जिस बल्लेबाज के नाम 8004 रन हैं और जो IPL में यह आंकड़ा छूने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं, उन्हें आखिर क्यों बाहर रखा गया?

कोहली के ओवरऑल रन नहीं, पोजीशन के रन देखे गए!
दरअसल, यह प्लेइंग XI ओवरऑल रन के आधार पर नहीं बनी है, बल्कि हर बैटिंग पोजिशन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों को शामिल किया गया है. विराट कोहली ने अलग-अलग नंबरों पर बल्लेबाजी की है, लेकिन किसी एक पोजीशन पर उनके रन अन्य खिलाड़ियों से ज्यादा नहीं हैं. यही वजह है कि वो इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाए.

ओपनिंग में धवन-वॉर्नर, रोहित नंबर 4 पर!
ओपनर्स: शिखर धवन (6362 रन) और डेविड वॉर्नर (5910 रन)
नंबर 3: सुरेश रैना (4934 रन)
नंबर 4: रोहित शर्मा (2392 रन)
नंबर 5: एमएस धोनी (1955 रन)
मिडिल ऑर्डर में पोलार्ड-धोनी और लोअर ऑर्डर में भज्जी भी शामिल!
नंबर 6: काइरन पोलार्ड (1372 रन)
नंबर 7: अक्षर पटेल (862 रन)
नंबर 8: हरभजन सिंह (406 रन)
नंबर 9: भुवनेश्वर कुमार (218 रन)
नंबर 10: प्रवीण कुमार (86 रन)
नंबर 11: संदीप शर्मा (31 रन)
कोहली को जगह क्यों नहीं मिली?
विराट कोहली ने IPL में अलग-अलग बैटिंग पोजीशंस पर रन बनाए हैं, लेकिन कोई एक पोजीशन ऐसी नहीं है जहां उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हों. इस वजह से, हालांकि वो IPL के सबसे सफल बल्लेबाज हैं, लेकिन इस प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बन सके.

अब सवाल यह है कि क्या कोहली को IPL की ऑल-टाइम ग्रेटेस्ट XI में जगह मिलनी चाहिए थी? या फिर यह लिस्ट सही है?

यह भी पढ़ें:

PM मोदी को मॉरीशस का सबसे बड़ा सम्मान, बोले- यह मेरा नहीं, भारत का सम्मान है