स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने बीच के ओवरों में स्पिनरों के सामने उनके स्ट्राइक रेट पर लगातार हो रही चर्चा को खारिज करते हुए कहा कि उन पर सवाल उठाने वालों की तुलना में वह अपने खेल को बेहतर समझते हैं.
कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ नौ विकेट से मिली जीत में 44 गेंद में नाबाद 70 रन बनाए. सुनील गावस्कर जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 43 गेंद में 51 रन की उनकी पारी में स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाये थे.
कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘पिछले 15 साल से खेलने का कोई कारण है. मैं सिर्फ अपना काम कर रहा हूं. मैं इसी तरह से खेलता हूं. लोग चाहे जो कहें लेकिन मैं अपने खेल को बखूबी जानता हूं.’’
जीत के बावजूद दस मैचों में मात्र तीन जीत के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है.
कोहली ने कहा,‘‘हम आत्म सम्मान के लिये खेलना चाहते थे, अपने फैंस के लिए खेलना चाहते थे. हमें पता है कि टूर्नामेंट में हम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले. हमें पता है कि हम इससे बेहतर कर सकते हैं और हम पूरी कोशिश करेंगे.’’