विकी कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ लगातार सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म की रिलीज को 31 दिन पूरे हो चुके हैं, और इसके साथ ही ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक महीना पूरा कर लिया है.
वहीं, होली के मौके पर 14 मार्च को जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ भी रिलीज हुई है. लेकिन कमाई के मामले में जॉन की यह फिल्म विकी कौशल की ‘छावा’ के 30वें दिन की कमाई को भी टक्कर नहीं दे पाई.
‘द डिप्लोमैट’ की धीमी शुरुआत
फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ का आज तीसरा दिन है, और इसके दूसरे दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन 4.5 करोड़ की कमाई की, जबकि पहले दिन यह आंकड़ा 4 करोड़ था.
यानी दो दिन में जॉन की फिल्म का कुल कलेक्शन 8.5 करोड़ हुआ है, जो उम्मीद से काफी कम है.
वहीं, ‘छावा’ का एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बरकरार!
फिल्म ने 30वें दिन 8 करोड़ की कमाई की, यानी जॉन की फिल्म से दो गुना ज्यादा!
‘छावा’ की टोटल कलेक्शन भारत में 554.75 करोड़ हो चुकी है.
वहीं, दुनियाभर में फिल्म 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
सच्ची घटना पर आधारित है ‘द डिप्लोमैट’
इस फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है.
फिल्म भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह की सच्ची कहानी पर आधारित है.
जेपी सिंह ने पाकिस्तान में फंसी दिल्ली की उज्मा अहमद को भारत लाने के लिए अहम भूमिका निभाई थी.
क्या ‘द डिप्लोमैट’ को मिलेगी रफ्तार?
फिलहाल ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है, जबकि ‘द डिप्लोमैट’ धीमी शुरुआत के बाद भी संघर्ष कर रही है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में जॉन की फिल्म कमाई में कितना उछाल ला पाती है!
यह भी पढ़ें: