205 करोड़ के मालिक वरुण धवन, कभी करते थे पार्ट-टाइम जॉब

बॉलीवुड में एक ऐसा एक्टर जिसने अपनी मेहनत से पहचान बनाई और आज करोड़ों की संपत्ति का मालिक है, वो हैं वरुण धवन। वरुण ने अपने 13 साल के करियर में न सिर्फ सफलता हासिल की, बल्कि खुद को एक भरोसेमंद अभिनेता के तौर पर भी स्थापित किया है। हालांकि आज वरुण के पास 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें अपना खर्च चलाने के लिए पर्चे बांटने और शराब सर्व करने तक का काम करना पड़ा था।

इंग्लैंड में की पार्ट-टाइम नौकरी
24 अप्रैल 1987 को मशहूर निर्देशक डेविड धवन और करुणा धवन के घर जन्मे वरुण धवन ने मुंबई के स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई की और फिर इंग्लैंड की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री ली। पढ़ाई के दौरान वरुण ने अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए इंग्लैंड में नाइट क्लब में शराब सर्व की और पर्चे बांटे। उस दौर में उन्होंने जिंदगी के संघर्ष को करीब से महसूस किया।

2012 में रखा बॉलीवुड में कदम
हालांकि वरुण का सपना रेसलर बनने का था और वो WWE के बड़े फैन रहे हैं, लेकिन किस्मत ने उन्हें बॉलीवुड की राह पर ला खड़ा किया। साल 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से वरुण ने अपने करियर की शुरुआत की और पहली ही फिल्म से हिट हो गए।

205 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक
वरुण ने ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘बदलापुर’, ‘एबीसीडी 2’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘दिलवाले’, ‘सुई धागा’ और ‘जुड़वा 2’ जैसी हिट फिल्मों से न सिर्फ शोहरत पाई बल्कि दौलत भी खूब कमाई। आज उनकी कुल संपत्ति लगभग 205 करोड़ रुपये है।

अपने दम पर बनाई पहचान
वरुण धवन ने साबित किया कि सफलता सिर्फ परिवार के नाम से नहीं मिलती, बल्कि अपनी मेहनत और संघर्ष से हासिल करनी पड़ती है। आज वो बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा अभिनेताओं में शुमार हैं।

यह भी पढ़ें:

भीषण गर्मी में हार्ट अटैक का खतरा क्यों बढ़ जाता है? जानिए कारण और बचाव