घर पर हो या ऑफिस में कंप्यूटर का इस्तेमाल तो हम सभी ही करते है। कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल करना जरूरी भी है लेकिन हममें से ज्यादातर लोग कमर का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाते है उन्हे थोड़ी सा काम करने के लिए अधिक समय लगता है क्योंकि अधूरी जानकारी के कारण ऐसा होता है। काम करने के बाद सिस्टम को शटडाउन करने के लिए सेटिंग्स पर जाकर अपने सिस्टम को बंद करते है। आप चाहे तो अपने लैपटॉप या फिर मैकबुक पर शॉर्टकट कीज की मदद से अपने सिस्टम को बंद कर सकते हैं। कंप्यूटर पर माउस की जगह आप शॉर्टकट कीज का इस्तेमाल करके आप समय की बचत कर सकते है।आइए जानते हैं…
Alt + Ctrl + Del- इन तीनों कीज को एक साथ दबाने से सिस्टम की सभी विंडोज एक साथ बंद हो जाती है। Alt + Ctrl + Del in teeno ko jaise hi दबाएंगे वैसे ही आपसे साइन आउट का विकल्प भी खुल जाता है ओके करने पर आपका सिस्टम शटडाउन हो जाता है।
Alt + F4- इन कीज की मदद से आप लाओटिप को ऑफ कर सजते है ये काफी पुराना और सबसे आसान तरीका है। आपको अपने लपटों की कीज पर दोनों कीज को एक साथ दबाना है जिससे आपका विंडोज कंप्यूटर ऑफ हो जाएगा। Alt + F4 बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने ‘Shut Down Windows’ का डायलॉग आयेगा ओके पर क्लिक करना होता है जिससे सिस्टम बंद हो जाता है।
Win + X- दोनो को मिलाकर दबाकर विंडोज सिस्टम को बंद कर्वसक्ते है इन कीज को दबाने के बाद आपको U कीज पर वापस से दबाना होगा। फिर से एक बार U दबाने पर सिस्टम shutdown हो जाएगा।
मैकबुक कंप्यूटर शटडाउन करने के लिए शॉर्टकट कीज Cmd + Option + Control + Power के अलावा Win + R-के बाद रन डायलॉग खुलेग Shutdown –s कमांड और एंटर और shutdown की परक्रिया शुरू हो जायेगी।
यह भी पढ़े:बीटा यूजर्स बनकर आप भी सबसे पहले व्हाट्सएप के नए फीचर का लाभ उठा सकते है, जानिए कैसे