साइबर स्कैम ने दिन पर दिन अपना शिकंजा फैला लिया है इससे बचना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है लेकिन आप कुछ बातों को ध्यान में रखकर इसका शिकार होने से बच सकते है। अब तरह के स्कैम से बचाने के लिए सरकारी साइबर सिक्योरिटी एजेंसी साइबर दोस्त और आरबीआई जैसे बैंक लोगों को को सावधानी बरतने के लिए कुछ न कुछ टिप्स देते रहते हैं। आरबीआई और डिजिटल इंडिया ने ONLINE cyber scam से बचने के कुछ tips दिए हैं आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में,
Digital India के एक्स के हैंडल से RBI की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें online हो रहे scam से बचने के बारे में बताया जा रहा है। वीडियो की जानकारी के मुताबिक, अनजान link पर आपको click नहीं करना चाहिए। RBI की ओर से सभी को कहा गया है कि जानकार बनिए और सतर्क रहिए।
RBI के मुताबिक सकते किया गया है की ये साइबर ठग किसी भी तरीके से आपको फंसाने का प्रयास कर सकते हैं। ये सभी आपको लुभावने message भेजते हैं, कभी कभी पार्ट टाइम जॉब भी ऑफर करते है साथ ही कम समय में अधिक पैसे कमाने का झांसा इस तरह के आपको ऑफर देकर आपको फसा सकते है।
साइबर क्राइम और ठग आपको OTO के नाम पर तो कई बार KYC और कई बार customer care के नाम पर आपको ठगने के नए तरीके अपना सकते हैं। ये ठग झूठे तरीके से जैसे कस्टम अधिकारी या police के नाम पर phone करके पैसे मांग सकते हैं। इस प्रकार की किसी भी फ्रॉड होने की आपको अगर अंदेशा हो तो तुरंत इसकी शिकायत दर्ज कराए।
यह भी पढ़े:गैस की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आज ही दूरी बनाए इन 5 चीजों से