WhatsApp को बड़ी तादाद में इस्तेमाल किया जा रहा है चैटिंग हो या video कॉल सभी चीजों को बहुत ही आसान बना दिया है। यह एक ऐसा ऐप है, जो आपको हर फोन में मिल जाएगा किसी डाटा भेजने तक लोग व्हाट्स एप का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। आज के समय में व्हाट्स एप लोगों की जरूरत बन गया है। आजकल साइबर स्कैम की वजह से व्हाट्स एप को लोग हैक कर लेते है साथ ही धोखाधड़ी भी हो जाती है।
अगर किसी का व्हाट्सएप अकाउंट प्रतिबंधित होता है तो पहला कारण ये है कि यूजर्स थर्ड पार्टी apps का इस्तेमाल करते हैं। इसमें व्हाट्सएप डेल्टा, व्हाट्सएप प्लस, जीबी व्हाट्सएप आदि। इन सभी एप्स के जरिए संचार करने की अनुमति व्हाट्सएप नहीं देता है। ये सिर्फ यूजर्स की प्राइवेसी की वजह से ऐसा किया जाता है। अवैध व्हाट्सएप एप का प्रयोग करते हैं तो अकाउंट को बैन किया जा सकता है।
अकाउंट का गलत उपयोग करने की वजह से भी बैन हो सकता है अकाउंट।अगर आप ने किसी और की जानकारी के साथ एक फर्जी अकाउंट क्रिएट किया हैं तो और यूज भी कर रहे हैं तो फिर कंपनी अकाउंट को बैन कर देती है।
किसी व्यक्ति को अधिक संख्या में मैसेज करते हैं, जो कि आपके फोन नंबर की लिस्ट में शामिल नहीं है फिर भी आपका खाता बैन किया जा सकता है। इनके नियमों और शर्तों के मुताबिक आप ऐसा नहीं कर सकते हैं।
किसे यूजर का व्हाट्सएप नंबर कई यूजर्स की तरफ से रिपोर्ट और ब्लॉक की लिस्ट में डाला गया है तो व्हाट्सएप आपके नंबर को अपनी खास लिस्ट में शामिल कर लेता है। अगर ऐसा बारबार होते है तो कंपनी आपके अकाउंट को बैन कर सकती है।
यह भी पढ़े:क्या आपके भी किसी रिलेटिव ने आपको whatsapp पर कर दिया है ब्लॉक तो ऐसे कर सकते है कन्फर्म