त्वचा की टैनिंग को दूर करने के लिए करे इस गुणकारी पानी का इस्तेमाल

गर्मियों मे नारियल पानी का इस्तेमाल तो हम सभी ही करते है। ये ताजगी और प्राकृतिक ऊर्जा प्रदान करने वाला प्रकृति की ओर से किसी वरदान से कम नहीं है आपको बता दें को नारियल पानी में कई जरूरी पोषक तत्व जैसे पोटाशियम, एल्यूमिनियम, मैग्नीशियम, सोडियम, जिंक, जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो हमारे शारीरिक के साथ साथ हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। नारियल पानी में जरूरी तत्व जोकि विटामिन C और बी6 भी होते हैं, जो हमारी ब्लड के सर्कुलेशन और त्वचा के लिए लाभकारी होते हैं।गर्मियां शुरू है और हमारी स्किन धूप के कॉन्टेक्ट में आती है गर्मियों के मौसम में टैनिंग की समस्या बहुत आम हो जाती है. आज कल टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए मार्केट में सनस्क्रीन डीटन पैक आ गए हैं. लेकिन  आपको बता दे की केमिकल युक्त ये प्रोडक्ट त्वचा के लिए नुकसानदेह साबित होता है।  आज हम आपको स्किन टैनिंग को दूर करने के लिए नारियल पानी से जुड़े राज बताते है सही तरीके से उपोग करके आप चेहरे की टैनिंग दूर कर सकते है,

टोनर बनाने का तरीका

नारियल पानी का टोनर के रूप में इस्तमाल करके इसके लिए आपको एक खाली स्प्रे बोतल में नारियल पानी को लेना होगा अब इसके साथ नींबू के रस की कुछ बूढ़े और गुलाब जल के साथ विटामिन ए को मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए।

अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए किसी क्लेनेसर की मदद से फेस को साफ कर लीजिए इसके बाद तैयार किए टोनर को अपने चेहरे पर स्प्रे कर लीजिए अपने हाथों से कोमलता से मसाज करें. रूई की सहजता से चेहरे को साफ कर लीजिए फिर  चेहरे को नार्मल पानी से धो लीजिए।यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है या फिर चेहरे पर पहले कोई घाव है तो आप टोनर का इस्तेमाल ना करें. इस टोनर को रात में सोने से पहले आप अपनी त्वचा पर इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़े:आयरन की कमी के साथ वजन को कम करने के लिए छुआरे का सेवन है फायदेमंद