गर्मियों में बालों की देखभाल के लिए इन हेयर पैक्स का इस्तेमाल है फायदेमंद

गर्मियों के मौसम में धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से त्वचा और बालों दोनो को ही बहुत नुकसान पहुंचता है। अब इस मौसम में जरूरत होती है कुछ खास ख्याल रखने की हमारे लिए इस मौसम में सबसे ज्यादा जरूरत है तो अपने बालों की केयर करने की। अगर इसे नजरअंदाज करते हैं तो इससे आपके बाल कमजोर और बेजान हो सकते हैं। इस वजह से हेयरफॉल भी अधिक हो जाता है। गर्मियों के मौसम में पसीने की वजह से बालों में नमी बने रहने के कारण बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। आइए जानते है

एलोवेरा और पपीता हेयर मास्क

पपीते में एक तत्व पाया जाता है जिसे लाइकोपीन कहा जाता है जिसकी मात्रा उच्च होती है, यह एक सीबम secretion में मदद करता है। एलोवेरा जेल में कूलिंग गुण होता है जो बालों को हेल्दी रखने में मदद करती है। पपीते में विटामिन ए आया जाता है यह बालों को पोषण प्रदान करने में  है। इसके लिए पपीते के पल्प को एलोवेरा जेल को मिलाकर अपने बालों में हेयरमास्क की तरह लगाए और 20 मिनट तक बालों में लगाकर रख लें इसके बाद बालों को धो लें। ये बालों का रूखापन कम करने में हमारी मदद करता है।

दही हेयर पैक

दही से बनाए हुए हेयर मास्क बालों की सेहत के लिए सबसे अच्छा सस्ता और अच्छा हेयर मास्क होता है। आप इसे हफ्ते में एक या दो बार लगा सकते है। दही को मदद से डैंड्रफ में आराम मिल जाती है और बेजान बालो के लिए भी यह फायदेमंद होता है।इससे बालोंमें चमक बढ़ जाती है। गर्मियों में दही के साथ, गुलाब जल मिलाएं और इसे  बालों में लगाएं और फिर थोड़ी देर रहने दें और बाल धो लें।

मेहंदी का हेयर पैक

मेहंदी की ठंडक की वजह से बालों को इस मौसम मैं बहुत राहत मिलती है। यह सभी के लिए फायदेमंद है और अगर आप मेहंदी में नींबू मिला कर बालों में लगाते हैं तो ये बेहतरीन क्लींजर की तरह काम करता है और साथ ही स्कैल्प की सफाई करने के काम भी आता है।  इससे बालों में चमक तो आती ही है साथ ही बालों की रंगत भी बरकरार रहती है। मेहंदी लगाने से स्कैल्प को ठंडक मिलती है, डैंड्रफ से भी आराम मिलता है।

यह भी पढ़े:मुंह के छाले कहीं इन गंभीर बीमारियों का संकेत तो नही