त्वचा में निखार पाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल है फायदेमंद

गुलाब जल को त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। गुलाब जल के इस्तेमाल से त्वचा को सुंदर और निखारने में मदद मिलती है। हम में से अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल करते है। इसमें कुछ ऐसे तत्व पाए जाते है जो त्वचा को बेदाग बनाए रखने के लिए हमारी मदद करते है। साथ ही इतना ही नहीबगुलाब जल के इस्तेमाल से जो लोग ऑयली त्वचा से परेशान रहते है इस की समस्या को भी दूर करने में मदद करते है। गुलाब जल के सहायता से पिंपल्स और झाइयों  की समस्या भी दूर हो जाती है। ये त्वचा को पोषण देने का काम बखूबी करता है यह अगर रुई पर रखके कुछ बूंदे गुलाब जल के डालकर इस्तेमाल की जाए तो इससे डार्क सर्कल्स की समय भी दूर हो जाती है। ज्यादातर लोग अपने चेहरे पर बाहर मिलने वाले प्रोडक्ट जैसे सीरम और महंगी क्रीम्स, एंटी एजिंग क्रीम का इस्तेमाल करते है। ये चीजें महंगी भी होती है और केमिकल युक्त भी होती है। त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है। गुलाब जल का इस्तेमाल कर आप क्या क्या फायदे पा सकते है, आइए जानें

मॉइश्चराइज

अगर आप गुलाब जल और एलोवेरा को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाते है तो इससे त्वचा की नमी बनाए रहती है। एलोवेरा और गुलाब जल, दोनों में ही मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। अगर आप अपने चेहरे पर एलोवेरा और गुलाब जल लगाते है तो इससे त्वचा मुलायम और निखरी हुई दिखती है।

डलनेस को दूर करता है

गुलाब जल का इस्तेमाल की डीप क्लीनिंग करने में मदद करता है। यह डेड स्किन सेल्स को साफ करने में मदद करता है। गुलाब जल लगाने से त्वचा का कालापन दूर होता है और टैनिंग को दूर कर त्वचा की रंगत को सुधारता है।

पिंपल्स

तैलीय त्वचा की वजह से और प्रदूषण, खानपान में बदलाव का कारण अक्सर लोग पिंपल्स और एक्ने की समस्या से परेशान रहते हैं। गुलाब जल का आपकी त्वचा पर मौजूद मुंहासों से छुटकारा दिलाने में बहुत फायदेमंद होता है। इसमें कुछ खास गुण जैसे एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी पाए जाते हैं, जो पिंपल्स की समस्या को दूर करने में मदद करते है।

दाग-धब्बे

गुलाब जल, का इस्तेमाल त्वचा को दाग-धब्बों से दूर रखने में प्रभावी माना जाता हैं। यह  गुलाब जल को मुल्तानी मिट्टी के साथ फेस पैक बनाकर लगाने से त्वचा की रंगत भी सुधरती है और चेहरे की चमक बरकरार रहती है।

यह भी पढ़े:milllets: शुगर और वजन को नियंत्रित करने के लिए मिलेट्स का सेवन है लाभदायक