फिटकरी का इस्तेमाल आमतौर पर सभी के घरों में किया जाता है फिटकरी को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है, फिटकरी को कुल्ला करने के लिए और कुछ लोग इसे पानी में घोल कर अपने चेहरे को धोते है साथ ही आप चाहें तो इसे अपने नहाने के पानी में भी डाल कर नहा सकते है। इसके इस्तेमाल से चेहरे और शरीर के अन्य हिस्से पर फुंसी या एक्ने सूख जाते है और धीरे से खत्म होना शुरू हो जाते है। इसका इस्तेमाल आपकी चेहरे की रंगत को भी निखारता है और साथ ही दाग धब्बे से भी दूर कर देता है। आइए जानते है फिटकरी के फायदे के बारे में,
चोट को ठीक करता है
चोट लग जाने पर ,किसी घाव हो जाने पर उससे लगातार खून आ रहा हो तो आपको फिटकरी के पानी का इस्तेमाल करना चाहिए आपको इस पानी से घाव को धो लें खून बहना बंद होगा.
चेहरे की झुर्रियों
उम्र के असर को कम करने में है कारगर, अगर आपके चेहरे पर भी झुर्रियां हैं तो आपको फिटकरी के पानी का इस्तेमाल करने से इस समस्या में आराम मिलता है। इसके लिए आपको फिटकरी के टुकड़े को पानी में डुबोकर चेहरे पर रब करें फिर साफ पानी से चेहरा को साफ धो लें.
पसीने की बदबू
अगर आप भी पसीना की बदबू से परेशान है तो तो फिटकरी का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद रहेगा. फिटकरी का पाउडर बना लें. इसे आप नहाने से पहले पानी में डाल दें. इस पानी से नहाकर आप भी इस समय से निजात पा सकते है।
दांतों की समस्या
आपको बता दें की फिटकरी में कुछ खास गुण पाए जाते है जैसे एंटी-बैक्टीरियल गुण यह हमारे दांत में दर्द और मुंह की बदबू को दूर करने में फिटकरी का इस्तेमाल प्रभावी होता है. प्राकृतिक माउथवॉश की तरह इसको इस्तेमाल किया जाता है। दांत दर्द की समस्या में भी फिटकरी के पानी से गार्गल करने से दांत दर्द में फायदा होता है।
यह भी पढ़े:हाथ और पैरों में झुनझुनाहट का कारण कहीं इस विटामिन की कमी तो नहीं