घी के इस्तेमाल से पाए स्वस्थ और दमकती हुई त्वचा

हम सभी अपनी त्वचा को जवां और खूबसूरत दिखाना चाहते है इसके लिए हम सभी हर प्रयास करते है, कुछ ब्यूटी और स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके हम अपनी त्वचा को सबसे सुंदर बनाने का प्रयास करते रहते है. यह तक की हम सभी घरों में ही घरेलू नुस्खे भी आजमाते हैं, जिससे हमारी त्वचा की चमक और सुंदरता बरकरार रहे. त्वचा को बेदाग और मुलायम बनाने के लिए और उम्र के असर को कम करने के लिए आपको अपनी त्वचा पर फिलहाल आलतू फालतू चीजों का इस्तेमाल करने के जरूरत नहीं आप घर मैं ही रखे घी से आप स्वस्थ और चमकदार त्वचा पा सकती है ये आपके चेहरे की रिंकल्स, फाइन लाइंस जैसी समस्या को कम करने में मदद करता है। चेहरे पर घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. देसी घी त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. स्किन के लिए घी कितना और किस तरह से फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए जानते हैं,

एंटीएजिंग

त्वचा पर बुढ़ापे के लक्षण जैसे फाइन लाइंस, झुर्रियां, झाइयां आदि समय के साथ नजर आने लगते हैलगाए तो आपको फायदा मिलेगा। कुछ बूंद घी की लेकर चेहरे पर लगाएं. स्किन को अच्छी तरह से मालिश करें. रात में सोने से पहले ऐसा जरूर करें और सुबह  चेहरा पानी साफ करें.

स्किन की नमी बरकरार रहती है

घी में विटामिन ए और फैटी एसिड से भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये हमारी स्किन हाइड्रेट रखने में मदद करता हैं। गर्मी के मौसम में भी आपकी त्वचा को फायदा पहुंचाता है। घी की कुछ बूंद चेहरे पर लगाने से त्वचा नरिश होती है। ये नेचुरल मॉइस्चराइज़र होता है।

पिगमेन्टेशन को करे दूर

घी के इस्तेमाल से त्वचा की चमक लौट आती है। उम्र के साथ चेहरे पर बढ़ने वाली पिगमेंटेशन भी खत्म हो जाती है। इससे कोलेजन प्रोड्यूस होने में मदद मिलती है, जो त्वचा पर एजिंग के असर को कम करने का काम करता है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट होते है जो ऑक्सीडेटिव तनाव से को दूर करने का काम करते है।

डार्क सर्कल्स

स्क्रीन पर देखते देखते और नींद पूरी न होने की वजह से काले घेरों की समस्या हो जाती है। आंखों के नीचे की त्वचा को घी के इस्तेमाल करने से पोषण मिलता है। ये स्किन सेल्स रिपेयर करता हैं और रूखापन भी दूर हो जाता है।

यह भी पढ़े:एल्यूमिनियम फॉयल के इस्तेमाल को लेकर हो जाए सतर्क नही तो हो सकती है गंभीर बीमारियां