यूपीआई (UPI) आज के समय में भारत में डिजिटल पेमेंट का सबसे पसंदीदा और तेज़ तरीका बन चुका है। बड़े शहरों से लेकर गांवों तक, सब्जी वाले से लेकर रिक्शा चालक तक, हर कोई UPI ट्रांजेक्शन को अपना चुका है। लेकिन अगर यह सिस्टम थोड़ी देर के लिए भी रुक जाए, तो लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
हाल ही में एक बार फिर UPI यूजर्स को ट्रांजेक्शन फेल होने की शिकायतें करनी पड़ीं। Paytm और Google Pay जैसे ऐप्स से पैसे भेजने और प्राप्त करने में दिक्कतें आईं।
📉 इस हफ्ते दूसरी बार डाउन हुआ UPI
यह इस हफ्ते में दूसरी बार है जब UPI सेवाएं प्रभावित हुईं। इससे पहले भी कई लोगों को ट्रांजेक्शन और पेमेंट में परेशानी का सामना करना पड़ा था।
डाउनडिटेक्टर के आंकड़ों के अनुसार, यूजर्स को शाम 7:30 बजे के आस-पास सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। उस दौरान:
51% यूजर्स को फंड ट्रांसफर में दिक्कत
49% यूजर्स को पेमेंट फेल होने की शिकायत
🛠️ NPCI ने बताई वजह, UPI अब स्थिर
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर बताया कि कुछ बैंकों में सक्सेस रेट में उतार-चढ़ाव की वजह से UPI नेटवर्क में थोड़ी गिरावट आई थी। इससे ट्रांजेक्शन में लेटेंसी (धीमापन) देखने को मिला।
हालांकि NPCI ने यह भी कहा कि वे सभी संबंधित बैंकों के साथ मिलकर इस पर काम कर रहे हैं और UPI नेटवर्क अब स्थिर है।
😟 यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जताई नाराज़गी
UPI डाउन होने के बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर की। लोगों ने बताया कि:
ट्रांजेक्शन फेल हो गई
रिफंड में देरी हुई
कई बार तो ऐप क्रैश भी हो गई
यह भी पढ़ें:
कॉफी के ज्यादा सेवन से हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान! जानें पूरी सच्चाई