दमकती हुई त्वचा पाने के लिए तुलसी टोनर है बेहद असरदार, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

टोनर की मदद से हमारी त्वचा निखरी हुई और टोंड हो जाती है, अक्सर हम निखार लाने के लिए बाजार से महंगे महंगे टोनर लाकर  इनका इस्तेमाल करना शुरू कर देते है. लोग चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए पैसे का मुंह न देखकर खूब सारे इन महंगे प्रोडक्ट्स पर खर्च करते है। महंगे टोनर का उपयोग करना शुरू कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते है की ये टोनर केमिकल युक्त होते हैं. ये सभी हमारी त्वचा पर साइड इफेक्ट भी देते हैं. कुछ घरेलू स्किन केयर का इस्तेमाल कर आप अपने घर में ही तुलसी का टोनर बना सकते है आपको जानकर हैरानी होगी की ये टोनर बाजार से मिलने वाले महंगे टोनर से कही गुना ज्यादा इफेक्टिव और किफायती भी होता है। यह हमारी त्वचा से जुड़ी सभी दिक्कतों को भी दूर करने में हमारी मदद करता हैं. स्किन पर चमक लाने के लिए ये बेहद कारगर है। तुलसी के पत्तों से नेचुरल टोनर बनाया जा सकता है। आप चाहे तो इसका इस्तेमाल करके त्वचा से जुड़ी समस्याओं से आराम पा सकते हैं। आइए जानते हैं, तुलसी के पत्तों से टोनर कैसे बनाए और इसके लाभ,

तुलसी टोनर बनाने की प्रक्रिया

तुलसी टोनर बनाने के लिए हमें एक बर्तन में पानी लेना है इस पानी में एक मुट्ठी तुलसी के पत्ते को साफ करने के बाद इसे डालकर पका लें. इस पानी को 15 मिनट तक उबलने दें, इसके बाद पानी को छानकर अलग निकाल लें. आप चाहे तो इसमें गुलाब जल मिला सकते हैं. आपका नेचुरल टोनर तैयार है। इस टोनर का इस्तेमाल, चेहरा धोने के बाद रूई की मदद से करना है।

स्किन हाइड्रेट रखता है

त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए तुलसी का टोनर बेहद फायदेमंद होता है इसका इस्तेमाल अगर नियमित रूप से किया जाए तो रिजल्ट और भी अच्छे मिलते हैं। यह त्वचा की नमी को बरकरार रखता है।

पिंपल से छुटकारा दिलाता है

तुलसी के टोनर में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए होते हैं। ये आपको पिंपल से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं, चेहरे पर तुलसी का टोनर करने से फायदे मिलते हैं।

ग्लोइंग स्किन

तुलसी में प्यूरिफाइंग इफेक्ट पाया जाता है, यह रक्त को साफ करने में मदद करता है। तुलसी की मदद से ब्लड प्यूरिफाई होने की वक्ष से हमारी त्वचा पर ग्लो आता है। तुलसी का सेवन और फेस पैक दोनो ही प्रभावी होता है।

यह भी पढ़े:शरीर की सूजन को कम करने के लिए अपनाए ये असरदार उपाय