खुजली और चुभन भरी घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय

इस भीषण गर्मी में लोगों का हाल पसीने और चुभन भरी गर्मी की वजह से बेहाल है। इस मौसम में अक्सर लोग  घमौरियों की समस्या से भी परेशान रहते है। वैसे तो घमौरियां होना आम बात है। अधिक संवेदनशील वाले त्वचा के लोगों को घमौरियों की समस्या अधिक होती है। गंभीर समस्या ना होते हुए भी इसका इलाज करना जरूरी है। इस की वजह से जलन के साथ साथ खुजली से काफी परेशान करती है। वैसे तो आप घर पर ही इन घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए इनके कुछ घरेलू उपाय को अपना सकते है,  बाजार में इसके लिए कई तरह के पाउडर का लोग इस्तेमाल करते है,  ये आपको कुछ देर की राहत तो दे सकते हैं. लेकिन ये पाउडर त्वचा के रोमछिद्र को ब्‍लॉक कर देते हैं जिससे समस्‍या बढ़ सकती है. इसके लिए आप घरेलू उपायों  की मदद से इसका इलाज कर सकते है. आइए जानते  घरेलू उपायों के बारे में,

तुलसी लेप

तुलसी एक औषधीय पौधा है इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक दोनों ही गुण पाए जाते हैं, यह त्वचा की समस्याएं को ठीक करने में मदद करता हैं. घमौरियां के लिए तुलसी की लकड़ी लाभदायक मानी गई है। तुलसी की लकड़ी को पीसकर, चूर्ण तैयार कर लें और फिर इसका लेप तैयार कर घमौरियां वाली जगह पर लगा लीजिए इस से भी आराम मिलता है.

खीरा और नींबू का रस

पानी लेकर, इसमें नींबू का रस डाल लीजिए। इसके बाद खीरे के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर डाल लीजिए खीरे के टुकड़े को घमौरियां वाले स्थान पर लगाने से  घमौरियां की समस्या में राहत मिलती है। खीरा ठंडक देता है, जिससे घमौरियां से राहत मिलती है।

नीम की पत्तियां

नीम की पत्तियों में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते है, यह त्वचा संबंधित समस्या को ठीक करने में मदद करता है।  घमौरियां ठीक करने के लिए नीम की पत्तियों को पानी में उबाल कर पानी को ठंडा कर लीजिए इसको नहाने वाले पानी में मिलाकर स्नान करें. इससे घमौरियां जल्दी ही ठीक हो जाती हैं.

आम का गूदा

कच्चा आम की तासीर ठंडी होता है, अधिक सेवन से शरीर को ठंडक मिलती है. गर्मी में कच्चे आम का सेवन लाभकारी होता है, घमौरियां ठीक करने के लिए इसका लेप उपयोगी होता है. गूदे का लेप घमौरियां वाली जगह पर लगाएं, घमौरिया से छुटकारा मिलता है।

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल

मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाने से लाभ मिलता है। इस पेस्ट को घमौरियों पर लगाकर कुछ मिनट के लिए सूखने दें. फिर ठंडे पानी से धो लें. इससे आपको राहत मिलेगी.

यह भी पढ़े:अदरक के अधिक सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव, जानें