वॉट्सऐप का इस्तेमाल आजकल सभी लोग कर रहे है, आज हम सभी की जिंदगी में जरूरी हिस्सा बन चुका है। व्हाट्सएप की मदद से दुनिया भर में लोग एक दूसरे से जुड़े रह सकते हैं। हम सभी अपने स्मार्टफोन पर उसका इस्तेमाल करते ही है और इसके प्रोसेस से भी परिचित रहते है, जिन लोगों को अपने वॉट्सऐप को लैपटॉप पर इस्तेमाल करना पड़ जाता है उन लोगों के लिए लैपटॉप पर व्हाट्सएप को इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल होता है। रहें हम बात कर रहे है वॉट्सऐप वेब की जिससे जुड़ी कुछ जरूरी टिप्स और ट्रिक्स के इस्तेमाल से आप इसका इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सकते है, आइए जानते हैं कि वॉट्सऐप वेब से जुड़े जानकारी के बारे में,
वॉट्सऐप वेब के लिए स्टेप्स
- जो लोग वॉट्सऐप वेब चला रहे है या ohir chalan चाहते है उनको सबसे पहले अपने कंप्यूटर के Google search पर जाना होगा और वहां पर Web.whatsapp.com type करके search करें।
- आपके मोबाइल पर अपने आप वॉट्सऐप open कर लें।
- इसके बाद ऐंड्रॉइड चैट स्क्रीन के menu पर जाए और WhatsApp web पर जाकर, कंप्यूटर स्क्रीन के ऊपर QR code को अपने फोन से scan कर लीजिए।
- कोड जैसे ही scan होगा इसके बाद WhatsApp लैपटॉप से कनेक्ट हो जाएगा।
- इन स्टेप्स को फॉलो कर लैपटॉप पर ही व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आपने मैसेज में किसी इमेज या इमोजी को डालना चाहते या अलग से सेंड करना चाहते है तो इस के लिए आइकन पर click करना पड़ता है, इस काम को कीबोर्ड की मदद से भी कर सकते हैं। आपको कॉलन टाइप करना होगा और इमोजी के दो अक्षरों को भी टाइप करना होगा, इससे उस अक्षर से जुड़े सभी इमोजी आपके सामने आ जाएंगे।
एक ही laptop पर अधिक अकाउंट से लॉगइन करना पड़े तब आप वॉट्सऐप को इनकॉग्निटो मोड या ओपेरा खोलकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको एक option मिलेगा इसके लिए आपको न्यू टैब खोलकर प्रॉक्सी पर जाना होगा जहां dyn.web.whatsapp.com इसकी की मदद से 1 समय में कई अकाउंट को एक साथ यूज कर सकते हैं।
वॉट्सऐप वेब पर आप कॉल नहीं कर सकते है इसलिए आप कॉल की जगह चाहे तो वॉइस नोट भेज सकते हैं। जैप फीचर की मदद से वॉइस मैसेज की आवाज या प्ले बैक स्पीड को बदल सकती हैं।
यह भी पढ़े :जेईई एडवांस्ड की उत्तर कुंजी को चुनौती देने का आज अंतिम दिन, इस लिंक से दें चुनौती