बालों में डेंड्रफ के लिए करें ये घरेलू उपाय, जानिए

बालों में डेंड्रफ होना तो आजकल आम बात है वैसे भी डैंड्रफ होने काकोई मौसम नही होता है, गर्मी का मौसम हो, बरसात का मौसम हो, सर्दियों बालों में रूसी किसी भी मौसम में हो सकती है। इसके पीछे की वजह फंगल इन्फेक्शन भी हो सकता है। रूसी की समस्या से अक्सर लोग बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं।बदलते मौसम की वजह से बालों में रूसी हो जाती है जो बालों को नुकसान पहुंचाने के साथ खुजली की समस्या भी पैदा करती है। डैंड्रफ को खत्म करने के लिए आप चाहे तो घरेलू उपचार का इस्तेमाल कर सकते है। ये आपके लिए काफी असरदार होगा.आइए जानते है

दही और मेथी

दही और मेथी का कॉम्बिनेशन हमारे बालों की स्कैल्प को  साफ रखने में मदद करता है और रूसी को भी सर  से दूर कर देता है. मेथी के दानों को पानी में भिगोकर रख दें और सुबह उठकर इसका पेस्ट बनाकर दही में मिलाकर अपने दर की बालों की जड़ों में लगाएं. एक घंटे बाद अपने बालों को धो लें.

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी को सिर की त्वचा में लग लेने से डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाती है। मुल्तानी मिट्टी में पानी डालकर एक मुलायम पेस्ट तैयार कर लें। इसमें नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगा लीजिए। अब अपने बालों को आप अच्छी तरह से धो लीजिए।

नारियल तेल

नारियल तेल एक प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है ये हमारे बालों को हाइड्रेट रखने में सहायक है जो लोग को रूसी से परेशान है उनको बाल धोने से पहले नारियल तेल से मालिश करनी चाहिए और फिर अपने बाल को धो लेना चाहिए.

नीम

नीम एक एंटीसेप्टिक, एंटी फंगल पेड़ होता है.नीम की पत्तियां हमारे त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद होती है. नीम की पत्तियों में एंटीसेप्टिक और एंटी फंगल गुण होते है। ये बालों में रूसी को खत्म करते हैं और बालों की जड़ों को इंफेक्शन और गंदगी से मुक्त करने में हमारी मदद करते हैं. इससे बालों की जड़ें साफ हो जाती है और बालों की गंदगी को साफ करने में मदद मिलती है.

नींबू और दही

दही में एंटीफंगल गुण होते हैं जो हमारे बालों का फंगस इंफेक्शन  को ठीक करते हैं. नींबू नेचुरल कंडीशनर के रूप की तरह काम करता है, यह बालों को चमक भी देता है. दही में नींबू मिलाकर अपने बालों पर लगाने से भी बाल मुलायम हो जाते हैं.

यह भी पढ़े:हींग के इस्तेमाल से अपच और पाचन की समस्या से मिलती है राहत