राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने 27 मई, 2024 को CSIR-UGC NET के लिए registration विंडो को बंद कर देगा। जो भी अभी भी इस परीक्षा लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों आवेदन करना चाहते है और अभी तक नहीं किया है, वे तुरंत इसकी आधिकारिक वेबसाइट- (csirnet.nta.ac.in.) पर जाकर आवेदन कर सकते है। सीएसआईआर-यूजीसी नेट की परीक्षा को लेकर किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया जायेगा। 25 से 27 जून, 2024 तक online कंप्यूटर-आधारित परीक्षण mode में परीक्षा कराई जायेगी।प्रश्न पत्र के लिए अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के लिए चुना गया है, दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा, इसलिए सभी उम्मीदवार अपनी पसंदीदा भाषा चुनने में मदद मिलेगी।
परीक्षा के लिए 25, 26 और 27 जून तय की गई है। इस परीक्षा को कंप्यूटर आधारित परीक्षण मोड में आयोजित कराया जाएगा, पेपर का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही तय है। इसकी अवधि 180 मिनट तय की गई है। पेपर में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न को शामिल किया गया है।इस परीक्षा में पांच विषय के पेपर जिसमें रसायन विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान शामिल हैं।
आवेदन प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
- आवेदन पत्र भरने के लिए उपलब्ध link पर click करें।
- ‘नया पंजीकरण’ button पर click करें।
- अब पृष्ठ के नीचे check box पर click करें और ‘आगे बढ़ने के लिए यहां click करें’ button का चयन करें। बटन पर क्लिक करते ही सीएसआईआर नेट रजिस्ट्रेशन form स्क्रीन पर open हो जाएगा।
- Registration फॉर्म में पूछे गए सभी विवरण भरें।
- परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या UPI का उपयोग करना होगा।
यह भी पढ़े:प्रोटीन से भरपूर हरी मूंग की दाल के इस्तेमाल से इम्यूनिटी और पाचन रहते है दुरुस्त