इन दिनों गर्मी का पारा कुछ इस कदर बड़ा हुआ है की इस गर्मी ने सभी को बेहाल कर दिया है जिसकी वजह से अब बिना एसी कूलर के किसी को भी चैन नही पड़ेगी। हर जगह इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस खपत की जरूरत पड़ रही है। जिधर देखो उधर सभी के घरों में कूलर, एसी, पंखा सब कुछ ही धड़ल्ले से चल रहा है, गर्मियां है तो ठंडा पानी भी सभी को चाहिए इसके लिए रेफ्रिजरेटर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. ये तो सब ठीक है लेकिन इन सभी चीजों के चलते क्या आप को बिजली का बिल की चिंता भी सता रही है, गर्मी में बिना ठंडक आराम नही मिलता है लेकिन अधिक बिजली की खपत की वजह से बिल भी बहुत ज्यादा आने लगता है।क्या आप भी इस चिंता से परेशान है तो ये आपके लिए यह कुछ तारिक है जिससे आप बिजली बिल को कम कर सकते है,
स्विच ऑफ
घरों में अक्सर ऐसा होता है की एक बार फैन या लाइट को ऑन किया तो वो घंटों बिना किसी वजह के भी चलता ही रहता है। उसे खुला ही छोड़ देते हैं. लेकिन अगर आप ऐसा करने तो इससे आपका ही नुकसान है ऐसा करना गलत है.जब भी आप किसी कमरे से बाहर निकले तो लाइट और इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस को बंद करना जरूर याद रखें।
अच्छी रेटिंग वाले अप्लायंस
जब भी आप किसी अप्लायंस पर खर्च करने के लिए सोचे तो रेटिंग पर जरूर ध्यान दें,इससे आप अच्छी खासी बिजली की बचत कर सकते हैं. इसकी मदद से 5 स्टार रेटिंग वाले सामान को आप खरीद सकते है। ये आपको अपग्रेड करेंगे जिससे आप अपनी बिजली की खपत को काफी हद तक कम कर सकते हैं.
डिवाइस
जब भी कभी ऐसा हो की फोन चार्जर और लैपटॉप जैसे डिवाइस को अगर आपको इस्तेमाल न करना हो तो इसे स्विच बोर्ड से जरूर निकाल कर रख दें, क्योंकि ऑन रहने की वजह से बिजली ली खपत होती रहती हैं.
AC की सेटिंग
गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा इस्तेमाल अगर होता है तो वो है एयर कंडिशनर इसके बिना गुज़ारा करना बहुत ही मुश्किल है। एसी से बिजली का बिल भी कोई कमी नही करता है। लेकिन अगर आप एसी का इस्तेमाल ठीक प्रकार से करते है तो इससे बिजली का बिल ठीक ठाक आ सकता है एसी को हमेशा 24-26 डिग्री के बीच में ही सेट करके चलाएं।
टेलिविजियन का स्टैंडबाय मोड
अक्सर घरों में टीवी को पहले तो रिमोट से बंद कर, स्विच फुल टाइम ऑन रखते है, ये स्टैंडबाय मोड कहलाता है. स्टैंडबाय पर टीवी को छोड़कर रखने से बिजली खर्च होती है और बिजली का बिल भी फिजूल में बढ़ता है.
यह भी पढ़े:गर्मियों के मौसम में इन सब्जियों के सेवन से आप रह सकते है हाइड्रेटेड