चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिए रात को सोने से पहले जरूर करे ये काम

पुराने समय से भारत में तेल से मालिश करने की परंपरा रही है जिसे आज भी लोग अपने घरों में करते है। का चलन है. तेल से मालिश तो हम सभी ही करते है बच्चे हो या बड़े सभी को मालिश करना अच्छा लगता है उससे शरीर को आराम मिलता है मालिश से रक्त संचार तो बढ़ता ही है और अगर आप तेल को नाभि में डालाते है  तो ये हमारे शरीर के लिए भी फायदेमंद होता है।

अगर आप नाभि में तेल डालते है तो आप खुद देखेंगे को पेट के दर्द से आपको राहत मिलती है. सरसों के तेल को मिलाकर नाभि में डालने से पेट की समस्या जैसे उल्टी और पेट फूलने की दिक्कत दूर हो जाती है।

अगर आप नाभि में तेल डालते है तो ये आपकी त्वचा की सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. ऐसा माना गया है की अगर आप नाभि में तेल डालते है तो इससे  त्वचा निखर आता है।

नाभी में तेल डालने से जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है।

नाभि में तेल डालने एक पुरानी परंपरा है इसे लोग  दिमाग को शांत करने के लिए भी इस्तेमाल करते है।

नाभी में बहुत से तेल का इस्तेमाल कर सकते है जैसे, नीम तेल

नीम को उसकी एंटीबैक्टीरियल गुण की वजह से जाना जाता है। अगर आप नाभि में नीम का तेल लगाते है तो ये आपके चेहरे के साथ पूरे शरीर के लिए लाभदायक  होता है।

बादाम तेल

इस तेल में विटामिन ए पाया जाता है। अपने स्किन के लिए विटामिन ई बहुत  ही जरूरी होता है। रात में अपनी नाभि में बादाम का तेल सकने से आपका चेहरा चमकदार और मुलायम दिखता है.

नारियल तेल

नारियल तेल का इस्तेमाल  चेहरे को निखारने के लिए और इसे हाइड्रेटेड रखने के लिए हम सभी को  नियमित रात में सोने से पहले नाभि में नारियल का तेल लगाना चाहिए. चेहरे और बालों दोनो के लिए ही नारियल का तेल फायदेमंद होता है।

यह भी पढ़े:महानायक की भूमिका में वापसी कर रहे हैं, दक्षिण भारतीय अभिनेता तेजा सज्जा