Allu Arjun की जबरदस्त फिल्म Pushpa 2 The Rule अब सिनेमाघरो में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म का दर्शकों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है. यह पुष्पा द राइज का सीक्वल है, जो कि अब तीन साल के बाद थियेटर में रिलीज होने वाली है. पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग शनिवार से ही शुरू हो चुकी हैं. हालांकि कई शहरों में पुष्पा 2 की टिकट्स बहुत महंगी बिक रही है, जिसके कारण फैंस सस्ते टिकट की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम उन शहरों के नाम बताने जा रहे हैं, जहां पर सस्ते टिकट्स मिलेंगे. तो चलिए जानते हैं.
जिन थिएटर्स ने Pushpa 2 की एडवांस बुकिंग शुरू की है, वहां पर शोज के टिकट्स बहुत ही तेजी से बिक रहे हैं और शोज फुल हो रहे हैं. पुष्पा 2 की डिमांड बहुत ज्यादा होने के वजह से इसके टिकट प्राइस भी बहुत महंगे है. दिल्ली में पुष्पा 2 का टिकट प्राइस कई थिएटर्स में 1800 रुपये है. हालांकि दिल्ली की कई ऐसी जगहें भी हैं, जहां पर पुष्पा 2 की टिकट प्राइस बहुत कम है, जो कि आपकी पॉकेट पर भारी नहीं पड़ेगा.
दिल्ली में अधिकतर थिएटर्स अब मल्टीप्लेक्स हैं, वहीं कुछ ऐसे सिंगल स्क्रीन थिएटर्स भी हैं, जहां पर आपको अलग ही एक्सपीरियंस मिलेगा. इन्हीं थिएटर्स में पुष्पा 2 के दाम बहुत कम है. इन थिएटर्स में 5 दिसंबर के कई शोज अवेलेबल हैं. दिल्ली के इस थिएटर में भी मिलेगा काफी सस्ता टिकट
बता दें कि दिल्ली के आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन डिलाईट सिनेमा, दरियागंज में पुष्पा 2 का टिकट बहुत सस्ता है. यहां पर लोअर स्टॉल में टिकट प्राइस 95 रुपये है. सेंटर स्टॉल का टिकट 110 रुपये है और अपर स्टॉल का टिकट 160 रुपये है. इसके अलावा बालकनी का टिकट प्राइस 230 रुपये है. इन सभी टिकट प्राइस पर ऑनलाइन बुकिंग पर लगने वाली कन्विनिएंस फीस और जीएसटी शामिल नहीं है. इन दोनों चीजों के जुड़ने के बाद सिनेमाघर में टिकट की कीमत सिर्फ 117 रुपये होगी और सबसे महंगा टिकट यहां पर 265 रुपये है.
दिल्ली के इस थिएटर में भी मिलेगा सस्ता टिकट
इसके अलावा दिल्ली का एक और थिएटर है, जहां पर सबसे सस्ते टिकट मिलेंगे. दरअसल, आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन लिबर्टी, करोल बाग में 100 रुपये में टिकट है. वहीं, सबसे महंगा टिकट यहां पर 235 रुपये है. साथ ही दिल्ली के सिंगल स्क्रीन अंबा सिनेमा में सबसे सस्ता टिकट 130 रुपये से लेकर 225 तक होगा. दिल्ली के तीन थिएटर्स में पुष्पा 2 के रिलीज के पहले दिन सस्ते टिकट मौजूद हैं, जिससे दर्शक फिल्म का आनंद ले सकते हैं. हालांकि यह टिकट भी बहुत तेजी से बिक रहे हैं और सभी शोज जल्द हाउसफुल हो रहे हैं. सिंगल थिएटर्स के ये ऑनलाइन टिकट्स सोमवार सुबह तक फुल हो सकते हैं. फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार फिल्म को लेकर बात करें, तो पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. इसके अलावा इस फिल्म में फहद फासिल होंगे, जो कि एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका अदा करेंगे. फिल्म 5 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हो जाएगी.
यह भी पढ़े :-
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी CM पद को लेकर सस्पेंस बरकरार