Hindu group Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) on the occasion of Vijay Dashmi at Kishan kunj in New Delhi Thursday, Oct. 22, 2015. Express Photo By Amit Mehra

केरल में आरएसएस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शनिवार से शुरू

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पहली बार केरल में अपनी वार्षिक अखिल भारतीय समन्वय बैठक आयोजित कर रहा है।
तीन दिवसीय बैठक शनिवार को पलक्काड़ के अहलिया परिसर में शुरू हो रही है। आयोजकों ने बताया कि बैठक में आरएसएस की विचारधारा से प्रेरित होकर सामाजिक परिवर्तन के लिए काम करने वाले विभिन्न संगठनों के 32 राष्ट्रीय पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। लगभग 230 प्रतिनिधि में 32 संघ परिवार संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन सचिव बीएल संतोष और सर संघ चालक (आरएसएस प्रमुख) मोहन भागवत शामिल हैं।

बैठक में सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, छह सह कार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार, आलोक कुमार, रामदथ चक्रधर, अथुल लिमय, राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख प्रदीप जोशी, उत्तर केरल प्रांत संघ चालक, अधिवक्ता केके बालाम और अन्य शामिल हुए। बैठक विभिन्न राष्ट्रीय प्रासंगिक मुद्दों और संबद्ध संगठनों के जमीनी स्तर के अनुभव पर ध्यान केंद्रित करेगी और उन पर चर्चा होगी।

आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने कहा कि आरएसएस अपने शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन (पांच गुना परिवर्तन) के आधार पर एक राष्ट्रव्यापी सामाजिक परिवर्तन की योजना बना रहा है, जिसमें सामाजिक सद्भाव, परिवार जागृति, पर्यावरणीय मुद्दे, राष्ट्रीय स्वाभिमान और नागरिक कर्तव्य शामिल हैं।
जिला पुलिस प्रमुख आर आनंद के नेतृत्व में तीन दिनों तक समागम क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

यह भी पढ़े :-

जाने बिना दवा के जोड़ों के दर्द से कैसे पाएं छुटकारा, कैल्शियम की कमी की भी करे पूर्ति