मजेदार जोक्स: वो लोग बाहर गए हैं

चिंटू और उसकी पत्नी की मैरिज एनिवर्सरी थी, इसलिए पिंटू ने उन्हें फोन किया।
चिंटू घर पर नहीं था। उनकी नौकरानी ने फोन उठाया…
पिंटू- हैलो, चिंटू है?
नौकरानी- नहीं, वो लोग बाहर गए हैं, उनकी मैरिज अननेसेसरी है न।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

काका को रात में 12 बजे एक लड़की का फोन आता है…!
काका- हेलो कौन…?
लड़की- हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा…!
काका (खुश होकर) – कौन हैं आप…?
लड़की- तुझसे जुदा अगर हो जायेंगे तो खुद से भी हो जाएंगे जुदा..!
खुशी के मारे काका की आंखों में पानी आ गया, वो बोले- तुम सच में मुझसे शादी करोगी…?
लड़की- इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बंनाने के लिए 8 दबाएं…!😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

पति आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला –
घुट-घुट कर मरना सही है या फिर एकदम से मर जाना…?
पत्नी- एकदम से मर जाना अच्छा होता है…!
पति- तो अपनी दूसरी टांग भी मेरे ऊपर रखे दे और किस्सा खत्म कर मेरा…!😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

साली- अच्छा जीजू ये बताओ कि प्यार कब होता है?
जीजा- जब राहु, केतु और शनि की दशा खराब हो😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

संता बंता के घर खाना खा रहा था।
बंता- यार तुम्हारा कुत्ता मुझे काफी देर से घूर रहा है?
संता- जल्दी से खाना खा लो, वरना काट भी लेगा, क्योंकि तुम खाना उसी के बर्तन में खा रहे हो!😂😜😅😂😂😜

मजेदार जोक्स: एक MBA स्टूडेंट पढाई खत्म कर