आपका मोबाइल फोन अब कॉलिंग मैसेजिंग के साथ-साथ फोटो-वीडियोग्राफी का भी सोर्स बनता जा रहा है. आजकल फोन खरीदते समय हम सबसे पहले उसके कैमरा के बारे में पूछते है. अक्सर आपने देखा होगा कि कोई भी जब फोन से फोटो या वीडियो खींचता है, वो कैमरा जरूर साफ करता है. लेकिन क्या आप सही तरीके से कैमरे की सफाई कर रहे हैं? अगर आप गलत तरीके से कैमरा क्लीन करते हैं तो उससे आपके कैमरे के खराब होने की संभावना रहती है. और आपको भरी नुकसान भी हो सकता है. तो आइये जानते है फोन का कैमरा साफ करने का सही तरीका क्या है.
जानिए कैसे खराब होता है फोन का कैमरा
सबसे बड़ी की जाने वाली गलती ये है कि आप जल्दबाजी में फोन के कैमरा को उंगलियों से ही साफ कर देते हैं. इससे उंगलियों के निशान पड़ जाते हैं, अगर लंबे समय तक यही गलती बार बार दोहराई जाए तो कैमरे पर निशान पड़ सकता हैं.
इसके अलाव कुछ लोग उंगलियों से नहीं तो किसी भी कपड़े से फोन के कैमरे को साफ कर लेते हैं. वैसे हर कपड़ा अलग तरीके का होता है, जिससे कैमरा पर स्क्रेच पड़ने का डर बना रहता है. ऐसे में आपको ये पता होना बहुत जरुरी है कि फोन का कैमरा कैसे साफ करना चाहिए.
कौनसे कपड़े से करे कैमरा साफ ?
किसी भी स्मार्टफोन में सबसे नाजुक पार्ट उसका कैमरा होता है. इसे साफ करने के लिए आपको हमेशा माइक्रोफाइबर कपड़े का ही उपयोग करना चाहिए. ये लेंस को क्लीन रखता है और स्क्रेच से भी बचाता है. एक बात का ध्यान रखें कि आप इस कपड़े के अलावा कॉटन के कपड़े का भी उपयोग कर सकते हैं लेकिन किसी रफ कपड़े या खराब क्वालिटी के टिशू पेपर को उपयोग करने से बचे.
कैमरा लेंस की कैसे करे सफाई
कैमरा लेंस को हल्के हाथों से साफ करना चाहिए उसे फोर्स के साथ साफ नहीं करना चाहिए. किसी भी तरह के लिक्विड या पानी से क्लीन करने की कोशिश बिलकुल भी ना करें ये गलती आप पर भारी पड़ सकती है कैमरा खराब भी हो सकता है. अगर आप लिक्विड का उपयोग करना चाहते हैं तो लेंस क्लीनर या इलेक्ट्रोनिक डिवाइस क्लीनर का उपयोग करे.
यह भी पढ़े :-
बुलेटप्रूफ कॉफी पीने के फायदे, ये कैलोरी बर्न में भी है सहायक