मजेदार जोक्स: ये जो उंगली पर स्याही

वोटर- ये जो उंगली पर स्याही लगाई गई है, ये कितने दिन में निकलेगी?
चुनाव अधिकारी तीन महीने में।
वोटर- मेरे बालों पर भी लगादो प्लीज… डाई तो 15 दिन में ही निकल जाती है।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

प्रपोज करते समय सांवली लड़की के गाल पर किस कर पप्पू बोला…
पप्पू- आई लव यू। तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो।
लड़की- अच्छा, पर तुम्हारे पीछे मुझसे भी ज्यादा खूबसूरत लड़की खड़ी है।
पप्पू मुड़ कर पीछे देखता है, पर वहां कोई लड़की नहीं होती है।
लड़की- अगर तुम सच में मुझसे प्यार करते तो कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखते।
पप्पू लड़की से भी तेज निकला, बोला- चलो, अब जैसी तुम्हारी मर्जी। पर अब मैं ये डायमंड रिंग किसको दूं?
तभी लड़की भी झट से बोल पड़ी- लो, अब क्या मैं अपने जानू से मजाक भी नहीं कर सकती क्या !😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

बंता भाई ये साढ़ू भाई किस रिश्ते को कहते हैं?
संता, बंता की बात को सुनकर जोर जोर से हंसा और बोला
बंता भईया जब 2 अलग अलग आदमी एक ही कंपनी द्वारा ठग लिये जाते हैं,
तो उन दोनों आदमीयो का रिश्ता साढ़ू भाई का कहलाता हैं।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

मां- चिंटू! लैंप जला दो…
कुछ देर बाद भी जब चिंटू ने लैंप नहीं जलाया, तो मां ने फिर से पूछा- लैंप कहां है?
चिंटू- मां आपने जब कहा था, मैंने तभी लैंप को चूल्हे में जला दिया था।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

संता जब भी कपड़े धोने लगता, तब बारिश हो जाती…
एक दिन धूप निकल आई तो पप्पू भागा-भागा सर्फ लेने गया,
लेकिन रास्ते में ही बादल गरजने लगे…
संता आसमान को देखकर बोला- मैं तो नमकीन लेने जा रहा था..!!😂😜😅😂😂😜

मजेदार जोक्स: क्या तुम पेन भूल गए