मोहम्मद शमी के बयान पर भड़का यह पूर्व पाकिस्तानी कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बयान दिया था जो जमकर वायरल हुआ था। शमी ने कहा था कि पाकिस्तान को अपनी चयन प्रक्रिया में सुधार करना चाहिए और सिर्फ पारिवारिक रिश्ते के आधार पर टीम नहीं बनानी चाहिए। अब इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने अपनी प्रतिकृया दी है। सलमान का मानना है कि शमी का बयान सही नहीं था और यह इंजमाम पर निशाना था।

सलमान ने यूट्यूब पर कहा, ‘पाकिस्तान पारिवारिक रिश्ते और दोस्ती के आधार पर टीम का चयन नहीं करता। मोहम्मद शमी का निशाना इंजमाम उल हक पर था। उन्होंने इंजमाम पर निशाना साधते हुए कहा था कि पाकिस्तान व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर अपनी टीम चुनता है और मुझे लगता है कि यह गलत है। अगर आप इमाम के रिकॉर्ड को देखें तो वह अपने प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान टीम में आए थे। जब इमाम असफल रहते हैं तो उन्हें बाहर भी किया जाता है। उनका बयान मर्यादा के अनुरूप नहीं था और उन्हें ऐसी चीजें नहीं कहनी चाहिए थी। ‘
सलमान ने आगे कहा, ‘कुछ विवाद हुए थे जिसे नजरअंदाज किया जाना चाहिए था। कई लोगों ने बयान दिए और इंजमाम ने भी कहा जिस पर रोहित शर्मा ने स्पष्टीकरण दिया था। लेकिन खिलाड़ियों के चयन पर कहना क्योंकि वह रिश्तेदार हैं तो यह मर्यादा के अनुरूप नहीं माना जा सकता। ऐसी चीजें मोहम्मद शमी को शोभा नहीं देती। वह प्रसिद्ध गेंदबाज है, जैसे इंजमाम मशहूर कप्तान थे।’