नीम की पत्तियों के ये गुण आपको रखते है कई बीमारियों से दूर

नीम अपने औषधीय गुणों से जाना जाता है। आयुर्वेद में भी उसका इस्तेमाल पुराने समय से होता चला आ रहा हैं। नीम का इस्तेमाल कई बीमारियों का उपचार करने में इस्तेमाल होता आया है। घरेलू उपचार के लिए भी लोग इसका इस्तेमाल करते है नीम का इस्तेमाल चेहरे की सुंदरता निखारने के लिए भी किया जाता है। और भी नीम में कई गुण हैं जो हमारी सेहत के लिए  लाभदायक होते हैं.

नीम में सभी भाग जैसे इसकी जड़, तना, पत्ते, बीज और यह तक की नीम का तेल भी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। स्वाद में कड़वा और कसैला, लेकिन आपको बता दें की कूलिंग गुणों से भरपूर होता है। इसके उपयोग से पेट से जुड़ी समस्‍याओं, यूरिन और त्वचा रोगों के लिए फायदेमंद होता है।

नीम की पत्तियां में एंटीफंगल गुण पाया जाता है। जोकि फंगल संक्रमण से बचाती हैं और साथ ही मुंह, और त्वचा के इंफेक्शन से भी यह छुटकारा दिलाती है.

नीम की पत्तियां दांत के लिए और पेट की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रभावी होती हैं।

इसमें एंटीवायरल गुण भी पाया जाता है जोकि वायरल रोगों जैसे चिकन पॉक्स जैसे बीमारियों से निपटने के लिए फायदेमंद होता है।

दातुन की तरह नीम की डंठल का इस्तेमाल किया जाता है। दांत के रोगों में होने वाले संक्रमण से आपको बचता है।

नीम का उपयोग जो लोग एचआईवी रोग से पीड़ित होते हैं उन मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता को बक्धने के लिए नीम बहुत ही उपयोगी होती है। एचआईवी के इलाज में  भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.

इसका इस्तेमाल त्वचा को सुंदर बनाने में साथ इससे से जुड़ी तमाम दिक्कतों जैसे कि कील मुहांसे, एक्ने और अन्य समस्याओं से छुटकारा पाने में किया जाता है।

यह भी पढ़े:आयुर्वेद के अनुसार, मिश्री का सेवन किसी औषधि से कम नहीं है