एआई धीमे धीमे सभी जगह अपने पैर पसार रहा है जिधर देखो उधर एआई का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके कारण आने वाले दिनों में ऐसा हो सकता है की लोगों की नौकरियां खतरे में पड़ जाए, ऐसा इसलिए की लोग इस तरह की बातें लंबे समय से कर रहे है। लेकिन क्या ये सच है एआई टूल इंसानों की जगह ले सकते हैं? कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि एआई इंसानों को रिप्लेस कर सकते है।
हाल ही में ओपन एआई के चैट टूल ChatGPT 4o के द्वारा पता चला है की देश में आने वाले समय में किन नौकरियां को एआई से खतरा हैं आप कह सकते है की आने वाले समय में इन कंपनियों को इंसानों की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक्स यूजर के द्वारा एक list को साझा किया है। ChatGPT 4o की मदद से तैयार किया गया है। ChatGPT 4o ने इस लिस्ट में उन नौकरियों के नाम दिए हैं जिन्हें एआई से रिप्लेस कर दिया जाएगा। ChatGPT 4o के मुताबिक पहली नौकरी डाटा एंट्री कलर्क की होगी जो एआई के कारण खत्म होगी
एक्सपर्ट ऐसा मानते है की डाटा एंट्री से जुड़े काम को एआई इंसानों की तुलना में फास्ट करते है। अन्य मार्केट में जैसे टेली मार्केटर, कस्टमर केयर, मार्केट रिसर्च और कॉपी राइटर की नौकरी ChatGPT 4o खत्म कर देगा। इसके अलावा ग्राफिक्स डिजाइन की नौकरी भी ChatGPT 4o के कारण खतरे में पड़ सकती है।यह तक की न्यूज रिपोर्टर की job भी खतरे में पड़ सकती है।
यह भी पढ़े:सेहत के लिए राजमा खाना क्यों है फायदेमंद, जानिए इससे जुड़े स्वास्थ्य लाभ के बारे में